भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया पर 'भाजपा मस्त एमपी त्रस्त' अभियान शुरू किया है. इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. कमलनाथ का कहना है कि शिवराज सिंह कोरोना महामारी को लेकर भले बड़े-बड़े दावे करे हैं, लेकिन यह सब सच्चाई और वास्तविकता से परे है. आज भी स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. गंभीर मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है.
-
इलाज व एम्बुलेंस के अभाव में मरीज़ दम तोड़ रहे है , चंद दिनो की सरकार ने प्रदेश की तस्वीर ही बदल कर रख दी है , पता नहीं शिवराज सरकार कब इस सच्चाई को स्वीकार करेगी।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हवा-हवाई दावे छोड़ ज़मीनी स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करेगी।
4/4
">इलाज व एम्बुलेंस के अभाव में मरीज़ दम तोड़ रहे है , चंद दिनो की सरकार ने प्रदेश की तस्वीर ही बदल कर रख दी है , पता नहीं शिवराज सरकार कब इस सच्चाई को स्वीकार करेगी।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 18, 2020
हवा-हवाई दावे छोड़ ज़मीनी स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करेगी।
4/4इलाज व एम्बुलेंस के अभाव में मरीज़ दम तोड़ रहे है , चंद दिनो की सरकार ने प्रदेश की तस्वीर ही बदल कर रख दी है , पता नहीं शिवराज सरकार कब इस सच्चाई को स्वीकार करेगी।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 18, 2020
हवा-हवाई दावे छोड़ ज़मीनी स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करेगी।
4/4
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश कोरोना को लेकर देशभर में चर्चित होकर रोज नये रिकोर्ड बना रहा है. डॉक्टर्स,स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी PPE किट,मास्क और अन्य संसाधनों के अभाव में रोज संक्रमित हो रहे हैं. लोगों को राशन-दवाई और अन्य आवश्यक वस्तु नहीं मिल पा रही है.
-
मृत्यु का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है,प्रदेश कोरोना को लेकर देश भर में चर्चित होकर नित नये रिकोर्ड बना रहा है,डॉक्टर्स,स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस कर्मी PPE किट,मास्क व अन्य संसाधनो के अभाव में प्रतिदिन आज भी संक्रमित हो रहे है,लोगों को राशन -दवाई व अन्य आवश्यक वस्तु नहीं मिल पा रही है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2/4
">मृत्यु का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है,प्रदेश कोरोना को लेकर देश भर में चर्चित होकर नित नये रिकोर्ड बना रहा है,डॉक्टर्स,स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस कर्मी PPE किट,मास्क व अन्य संसाधनो के अभाव में प्रतिदिन आज भी संक्रमित हो रहे है,लोगों को राशन -दवाई व अन्य आवश्यक वस्तु नहीं मिल पा रही है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 18, 2020
2/4मृत्यु का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है,प्रदेश कोरोना को लेकर देश भर में चर्चित होकर नित नये रिकोर्ड बना रहा है,डॉक्टर्स,स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस कर्मी PPE किट,मास्क व अन्य संसाधनो के अभाव में प्रतिदिन आज भी संक्रमित हो रहे है,लोगों को राशन -दवाई व अन्य आवश्यक वस्तु नहीं मिल पा रही है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 18, 2020
2/4
कमलनाथ का कहना है कि, 'अस्पतालों से मरीजों को भगाया जा रहा है. लोगों की टेस्टिंग ही नहीं हो पा रही है. लोग आगे आकर खुद टेस्टिंग की गुहार लगा रहे हैं. अब तो कोरोना से सम्बंधित आंकड़ों में भी हेर-फेर का खेल चालू हो गया है. चंद दिनों की सरकार ने प्रदेश की तस्वीर ही बदल कर रख दी है, पता नहीं शिवराज सरकार कब इस सच्चाई को स्वीकार करेगी और हवा-हवाई दावे छोड़ जमीनी स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करेगी'.