ETV Bharat / state

कमला नेहरू अस्पताल आगजनी को लेकर कमलनाथ ने भाजपा को घेरा, कहा- निष्पक्षता से जांच हो और विभागीय मंत्री दें इस्तीफा - एमपी में कितने अस्पतालों में लगी आग

कमला नेहरू अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार को घेरते हुए विभागीय मंत्री द्वारा इस्तीफे देने की बात कही है. इसके साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

Kamal Nath
कमलनाथ
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 12:41 PM IST

भोपाल। राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल (Kamala Nehru Hospital) में हुई आग की घटना में 8 बच्चों की मौत के मामले में पूर्व मंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री को सामने आकर अपनी जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देना चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि मामले की जांच सिटिंग से कराई जानी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजधानी में पिछले 6 महीने में इस तरह की दूसरी घटना सामने आई है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ.

आठ बच्चों की मौतः सूत्र
बता दें कि भोपाल के हमीदिया कैंपस में स्थित कमला नेहरू चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग में सोमवार रात करीब 8 बजे शॉर्ट सर्किट (Short Circut) होने से आग लग गई. आग लगने से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, यह आंकड़ा बढ़कर अब 8 हो गया है. वहीं 6 अन्य बच्चे भी क्रिटिकल कंडीशन में हैं. ऐसे में मौत का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग में मरने वाले बच्चों की संख्या हुई 8, अब भी 6 बच्चे क्रिटिकल: सूत्र

वहीं अस्पताल में आग लगने की सूचना पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक बच्चों के परिजनों चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये. इसके लिए एक विशेष कमेटी बनाई गई है.

भोपाल। राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल (Kamala Nehru Hospital) में हुई आग की घटना में 8 बच्चों की मौत के मामले में पूर्व मंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री को सामने आकर अपनी जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देना चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि मामले की जांच सिटिंग से कराई जानी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजधानी में पिछले 6 महीने में इस तरह की दूसरी घटना सामने आई है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ.

आठ बच्चों की मौतः सूत्र
बता दें कि भोपाल के हमीदिया कैंपस में स्थित कमला नेहरू चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग में सोमवार रात करीब 8 बजे शॉर्ट सर्किट (Short Circut) होने से आग लग गई. आग लगने से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, यह आंकड़ा बढ़कर अब 8 हो गया है. वहीं 6 अन्य बच्चे भी क्रिटिकल कंडीशन में हैं. ऐसे में मौत का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग में मरने वाले बच्चों की संख्या हुई 8, अब भी 6 बच्चे क्रिटिकल: सूत्र

वहीं अस्पताल में आग लगने की सूचना पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक बच्चों के परिजनों चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये. इसके लिए एक विशेष कमेटी बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.