भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर चुनाव आयोग को अपना जवाब पेश किया है. कमलनाथ ने जवाब देते हुए लिखा है कि बीजेपी में इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. वहीं कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि आइटम संसदीय शब्द है, संसदीय भाषा में भी आइटम शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
पढ़ेंः'आइटम पॉलटिक्स' पर शिवराज सिंह ने कमलनाथ को लिखा पत्र, माफी मांगने की कही बात
कमलनाथ की तरफ से विवेक तनखा ने किया जवाब पेश
मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान के बाद चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नोटिस भेजा था और इस पर जवाब मांगा था, जिसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने इलेक्शन कमीशन के सामने कमलनाथ की ओर से जवाब पेश किया है. जवाब में लिखा गया है कि कमलनाथ ने किसी का भी नाम लिए बिना अपनी बात कही थी बीजेपी ने अपनी हार के डर से मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए उनके भाषण को गलत तरीके से पेश किया है. पिछले 40 सालों में कमलनाथ निष्कलंक जनता की सेवा करते आ रहे हैं.
-
कमलनाथ जी ने निर्धारित समय सीमा के अंदर @ECI के समक्ष अपना जवाब पेश किया। भाजपा पर हार की डर से मुद्दा बदलने का प्रयास बताया।४० साल के निष्कलंक लोक सेवा के इतिहास का भी ज़िक्र किया। निश्चित रूप से @OfficeOfKNath देश के चुनिंदा और वरिष्ठ लीडर्ज़ में से एक है। @INCMP @INCIndia
— Vivek Tankha (@VTankha) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कमलनाथ जी ने निर्धारित समय सीमा के अंदर @ECI के समक्ष अपना जवाब पेश किया। भाजपा पर हार की डर से मुद्दा बदलने का प्रयास बताया।४० साल के निष्कलंक लोक सेवा के इतिहास का भी ज़िक्र किया। निश्चित रूप से @OfficeOfKNath देश के चुनिंदा और वरिष्ठ लीडर्ज़ में से एक है। @INCMP @INCIndia
— Vivek Tankha (@VTankha) October 23, 2020कमलनाथ जी ने निर्धारित समय सीमा के अंदर @ECI के समक्ष अपना जवाब पेश किया। भाजपा पर हार की डर से मुद्दा बदलने का प्रयास बताया।४० साल के निष्कलंक लोक सेवा के इतिहास का भी ज़िक्र किया। निश्चित रूप से @OfficeOfKNath देश के चुनिंदा और वरिष्ठ लीडर्ज़ में से एक है। @INCMP @INCIndia
— Vivek Tankha (@VTankha) October 23, 2020
क्या है 'आइटम पॉलटिक्स' ?
केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनावी रैली में पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा इमरती देवी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर, हमने एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी यह मामला चुनाव आयोग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है. चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि जब तक हमें एनसीडब्ल्यू से संदेश मिला, हम प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांग चुके थे.
दरअसल, कमलनाथ ने ग्वालियर के डबरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी के बारे में कथित टिप्पणी की थी. जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. और लगातार बीजेपी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है.