भोपाल। सरकार के तमाम दावों के बाद भी प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. उज्जैन, ग्वालियर, भिंड, मुरैना के बाद अब आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के गृह क्षेत्र में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. वहीं, आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
दरअसल, मंत्री जगदीश देवड़ा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उधर, इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि खांकराई जिला मंदसौर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि, मैंने कलेक्टर और एसपी से इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा की है, और जांच कर तत्काल दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा, 'कोई भी दोषी हो, बख्शा नहीं जाएगा. मैं हताहतों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करता हूं.'
पूर्व सीएम ने शिवराज पर साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि, शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन, मुरैना, भिंड, ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर जिले के खंकराई गांव में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की खबर सामने आयी है? प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति? पता नहीं शिवराज सरकार में माफिया कब गड़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे?
माफियाओ के हौसले बुलंद?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, 'मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो, पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो, सीएम शिवराज की पूर्व की घोषणा अनुसार दोषियों व ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो. गौरतलब है की मंदसौर से लेकर पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम खखराई में अवैध शराब पीने के बाद तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.
-
मंदसौर के खकराई गांव में 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। 3 दिन पहले एक दुकान से शराब खरीदी गई। शराब के सेवन से उनकी तबीयत ख़राब हो गई। जांच की जा रही है कि शराब जहरीली थी या कोई अन्य कारण था। जिसके पास से शराब खरीदी गई वो अभी फरार है: एसपी सिद्धार्थ चौधरी #MadhyaPradesh pic.twitter.com/c1WfdzWkml
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मंदसौर के खकराई गांव में 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। 3 दिन पहले एक दुकान से शराब खरीदी गई। शराब के सेवन से उनकी तबीयत ख़राब हो गई। जांच की जा रही है कि शराब जहरीली थी या कोई अन्य कारण था। जिसके पास से शराब खरीदी गई वो अभी फरार है: एसपी सिद्धार्थ चौधरी #MadhyaPradesh pic.twitter.com/c1WfdzWkml
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2021मंदसौर के खकराई गांव में 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। 3 दिन पहले एक दुकान से शराब खरीदी गई। शराब के सेवन से उनकी तबीयत ख़राब हो गई। जांच की जा रही है कि शराब जहरीली थी या कोई अन्य कारण था। जिसके पास से शराब खरीदी गई वो अभी फरार है: एसपी सिद्धार्थ चौधरी #MadhyaPradesh pic.twitter.com/c1WfdzWkml
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2021
शराब विक्रेता फरार
वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा,'मंदसौर के खकराई गांव में 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. 3 दिन पहले एक दुकान से शराब खरीदी गई. शराब के सेवन से उनकी तबीयत ख़राब हो गई. जांच की जा रही है कि शराब जहरीली थी या कोई अन्य कारण था, जिसके पास से शराब खरीदी गई वो अभी फरार है.
क्या था मामला
दरअसल, प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र में ही जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं दो व्यक्ति इस मामले में गंभीर बताए जा रहे हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना पिपलिया मंडी के खखराई गांव की है. घटना के बाद प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कलेक्टर को जांच के आदेश दे दिए हैं.