ETV Bharat / state

खेत पर काम करने गया किसान, मेड़ पर बैठकर मौत कर रही थी इंतजार - SINGRAULI NEWS

सिंगरौली के बरगवां थाना अंतर्गत पुरी गांव में किसान की मौत. खेत पर काम करने के दौरान सर्पदंश का हुआ शिकार.

SINGRAULI FARMER DIED SNAKE BITE
सांप के काटने से किसान की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 11:02 AM IST

सिंगरौली: मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली जिले के पुरी गांव में खेत पर गए 58 वर्षीय व्यक्ति को सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि शनिवार को रोजमर्रा की तरह व्यक्ति अपने किसी कार्य से अपने खेत में गया था. उसी वक्त यह हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची बरगवां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और पंचनामा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

अस्पताल ले जाते वक्त मौत

सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरी से एक व्यक्ति का मामला सामने आया है. दरअसल, शनिवार के दिन प्रमोद सिंह गोंड पिता बबई सिंह गोंड उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम पुरी जब अपने खेती किसानी के कार्य से खेत में गया था. इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर उसे रीवा के लिए रेफर कर दिया तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.

बेहद जहरीला था सांप

इधर मौत की सूचना मिलते ही बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के निर्देश पर चौकी प्रभारी गोनर्रा अनुज प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उसका पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमॉर्टम में शरीर में सांप का भारी मात्रा में जहर पाया गया, जिससे माना जा रहा है कि सर्प बेहद जहरीला था. वहीं पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया.

सिंगरौली: मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली जिले के पुरी गांव में खेत पर गए 58 वर्षीय व्यक्ति को सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि शनिवार को रोजमर्रा की तरह व्यक्ति अपने किसी कार्य से अपने खेत में गया था. उसी वक्त यह हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची बरगवां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और पंचनामा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

अस्पताल ले जाते वक्त मौत

सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरी से एक व्यक्ति का मामला सामने आया है. दरअसल, शनिवार के दिन प्रमोद सिंह गोंड पिता बबई सिंह गोंड उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम पुरी जब अपने खेती किसानी के कार्य से खेत में गया था. इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर उसे रीवा के लिए रेफर कर दिया तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.

बेहद जहरीला था सांप

इधर मौत की सूचना मिलते ही बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के निर्देश पर चौकी प्रभारी गोनर्रा अनुज प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उसका पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमॉर्टम में शरीर में सांप का भारी मात्रा में जहर पाया गया, जिससे माना जा रहा है कि सर्प बेहद जहरीला था. वहीं पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.