बुरहानपुर: निंबोला थाना क्षेत्र के खातला फाटे के पास सड़क किनारे तेंदुआ नजर आया है. दरअसल, राहगीरों को शनिवार देर रात सड़क किनारे तेंदुआ की मूवमेंट दिखाई दी, जिसे देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया. खातला मार्ग पर तेंदुए को देख कई राहगीरों के होश उड़ गए. इस दौरान वाहन चालकों ने सड़क किनारे आराम फरमाते बैठे तेंदुए की तस्वीरे मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. वहीं राहगीरों की चहल पहल से तेंदुआ जंगल में भाग गया.
तेंदुए के मूवमेंट से लोगों में दहशत
जानकारों के मुताबिक आमतौर पर जंगली जानवर रात के समय भोजन व पानी की तलाश में निकलते हैं. कई बार ये जानवर मुख्य सड़क मार्गों और रहवासी क्षेत्रों में भी दस्तक देते हैं. वहीं तेंदुआ के मूवमेंट की सूचना मिलने पर वन विभाग भी अलर्ट हो गया है. अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इसके लिए वन विभाग ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है, लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
- कुत्तों का पीछा करते हुए घर में घुसा तेंदुआ, फिर जो हुआ कर देगा हैरान
- शिकार के लिये लगाए जाल में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू के बाद मौत, वन विभाग ने किया दाह संस्कार
वन विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील
बता दें कि खातला-धुलकोट सड़क मार्ग किनारे तेंदुए के बैठे होने से वाहनों के पहिए थम गए. राहगीरों ने तेंदुए के वीडियो भी बनाए, जो वायरल हो रहे हैं. इस पूरे मामले में वन विभाग सक्रिय हो गया है. सूचना के बाद तेंदुए की तलाश की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आसपास घना जंगल होने के कारण यहां पर जंगली जानवरों का मूवमेंट बना रहता है और अक्सर रात के समय ही यह जंगली जानवर शिकार और भोजन की तलाश मे सड़क मार्ग पर आ जाते हैं. रात के समय जंगल के रास्ते पर हमेशा सावधानी बरतना चाहिए, इस दौरान किसी भी प्रकार की जोखिम न उठाएं. इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को देना चाहिए.