भोपाल। रतलाम में खराब चावल सप्लाई के मामले में सियासत शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
-
प्रदेश में पूर्व में भी सितंबर-2020 में ग़रीबों को जानवरो के खाने योग्य चावल के वितरण का मामला केंद्रीय दल ने पकड़ा था और उस समय ज़िम्मेदारों ने तमाम जाँच व बड़ी-बड़ी घोषणाएँ व दावे किये थे ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश में पूर्व में भी सितंबर-2020 में ग़रीबों को जानवरो के खाने योग्य चावल के वितरण का मामला केंद्रीय दल ने पकड़ा था और उस समय ज़िम्मेदारों ने तमाम जाँच व बड़ी-बड़ी घोषणाएँ व दावे किये थे ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 26, 2021प्रदेश में पूर्व में भी सितंबर-2020 में ग़रीबों को जानवरो के खाने योग्य चावल के वितरण का मामला केंद्रीय दल ने पकड़ा था और उस समय ज़िम्मेदारों ने तमाम जाँच व बड़ी-बड़ी घोषणाएँ व दावे किये थे ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 26, 2021
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने साधा निशाना
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मध्य प्रदेश में सितंबर-2020 में गरीबों को जानवरों के खाने योग्य चावल के वितरण का मामला केंद्रीय दल ने पकड़ा था और उस समय जिम्मेदारों ने तमाम जांच और बड़ी-बड़ी घोषणाओं के दावे किए थे. अब फिर प्रदेश में गरीबों को इल्ली, फंगस, और घुन लगा चावल वितरण का मामला सामने आया है"
-
यह बेहद गंभीर मामला है , इसकी उच्च स्तरीय जाँच हो , यदि पूर्व में ही सरकार ने ठोस कदम उठा लिये होते तो इस पर रोक लग सकती थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि ख़ुद शिवराज सरकार व ज़िम्मेदार इन कामों को खुला संरक्षण दे रहे है ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यह बेहद गंभीर मामला है , इसकी उच्च स्तरीय जाँच हो , यदि पूर्व में ही सरकार ने ठोस कदम उठा लिये होते तो इस पर रोक लग सकती थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि ख़ुद शिवराज सरकार व ज़िम्मेदार इन कामों को खुला संरक्षण दे रहे है ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 26, 2021यह बेहद गंभीर मामला है , इसकी उच्च स्तरीय जाँच हो , यदि पूर्व में ही सरकार ने ठोस कदम उठा लिये होते तो इस पर रोक लग सकती थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि ख़ुद शिवराज सरकार व ज़िम्मेदार इन कामों को खुला संरक्षण दे रहे है ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 26, 2021
गरीबों का मजाक उड़ा रही सरकार
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि " आखिर शिवराज सरकार गरीबों का क्यों बार-बार मजाक उड़ा रही है? क्यों जानवरों के खाने लायक चावल को गरीबों को वितरण के लिये भेजा जा रहा है?" कमलनाथ ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए, इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. कमलनाथ ने कहा कि अगर सरकार ने पहले ही ठोस कदम उठा लिए होते, तो फिर से इस तरह के मामले सामने नहीं आते. कमलनाथ ने शिवराज सरकार और अधिकारियों पर इन कामों को खुला संरक्षण देने के आरोप लगाए.