भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में होली के रंगों के ब्रेक के बाद फिर एक बार सवालों के साथ आरोंपों की बौछार शुरू हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ से सिलसिलेवार सवाल पूछ रहे सीएम शिवराज ने इस बार कांग्रेस की सरकार में महिलाओं के लिए चालीस फीसदी बजट के प्रावधान का मुद्दा उठाया है और आदिवासी वोटर को साधते हुए आरोप लगाया कि "आपकी सरकार में तो बैगा भारिया सहारिया जाति की बहनों को दी जा रही एक हजार की राशि भी बंद कर दी गई". शिवराज ने राजभवन पर कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किया है. उधर, पलटवार में कमलनाथ का जवाब आया कि 18 बरस तक एमपी में रही शिवराज सरकार में एमपी महिला अपराध में देश में दूसरे नंबर पर आ गया.
'महिलाओं को 40% बजट का वादा अधूरा है कमलनाथ जी' : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि- "कमलनाथ बेचारे झूठ के ही सहारे हैं. उन्होंने वचन देकर कभी वचन निभाया नहीं और फिर नया वचन पत्र, नया झूठ बनाने का अभियान चल रहा है. लेकिन सवाल ये कि पूराने का क्या हुआ." शिवराज ने सवाल किया कि "कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए चालीस प्रतिशत का ओव्हरआल बजट का प्रावधान करेंगे. लेकिन आपने तो उल्टा बैगा भारिया सहारिया जैसी बहनों को एक हजार रुपए जो हम देते थे उसको भी बंद कर दिया." शिवराज ने विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर भी कहा कि "विधानसभा में चर्चा करते नहीं हैं अब राजभवन पर प्रदर्शन कर रहे हैं." शिवराज ने कहा कि कांग्रेस अपने असल प्रभाव के साथ साथ समझ को भी खो चुकी है.
-
झूठ के सहारे, कमलनाथ बेचारे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिछले चुनाव में भी वो झूठ के सहारे थे और कोई वादा पूरा नहीं किया। अब फिर वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बना रहे हैं।
कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40% ओवरऑल बजट का प्रावधान करेंगे। आपका तो यह वादा भी झूठा निकला। pic.twitter.com/8fBTDCl31o
">झूठ के सहारे, कमलनाथ बेचारे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 9, 2023
पिछले चुनाव में भी वो झूठ के सहारे थे और कोई वादा पूरा नहीं किया। अब फिर वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बना रहे हैं।
कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40% ओवरऑल बजट का प्रावधान करेंगे। आपका तो यह वादा भी झूठा निकला। pic.twitter.com/8fBTDCl31oझूठ के सहारे, कमलनाथ बेचारे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 9, 2023
पिछले चुनाव में भी वो झूठ के सहारे थे और कोई वादा पूरा नहीं किया। अब फिर वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बना रहे हैं।
कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40% ओवरऑल बजट का प्रावधान करेंगे। आपका तो यह वादा भी झूठा निकला। pic.twitter.com/8fBTDCl31o
ये भी पढ़ें: |
एमपी हुआ महिला अपराध में नंबर वन: उधर, पलटवार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जवाब आया है. कमलनाथ ने कहा कि- "शिवराज जी कम से कम आप महिला हित के सवाल ना पूछें तो ही अच्छा है. अपने 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश को महिला अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन बनाने के बाद, आप किस मुंह से यह सवाल पूछ रहे हैं. आपने अब तक जितने घोषणापत्र तैयार किए, उनमें महिलाओं से किया कोई वादा नहीं निभाया है." कमलनाथ ने विधानसभा में चर्चा और राजभवन पर कांग्रेस के भावी प्रदर्शन को लेकर कहा कि "पहली बात तो यह समझ लीजिए की विधानसभा में चर्चा से न सिर्फ आपकी सरकार भागती है, बल्कि किसानों का मुद्दा उठाने पर आपने कांग्रेस के विधायक श्री जीतू पटवारी को असंवैधानिक तरीके से निलंबित कराया. सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बंद नहीं कर सकती."
-
शिवराज जी कम से कम आप महिला हित के सवाल ना पूछें तो ही अच्छा है। अपने 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश को महिला अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन बनाने के बाद आप किस मुंह से यह सवाल पूछ रहे हैं। आपने अब तक जितने घोषणापत्र तैयार किए, उनमें महिलाओं से किया कोई वादा नहीं निभाया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शिवराज जी कम से कम आप महिला हित के सवाल ना पूछें तो ही अच्छा है। अपने 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश को महिला अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन बनाने के बाद आप किस मुंह से यह सवाल पूछ रहे हैं। आपने अब तक जितने घोषणापत्र तैयार किए, उनमें महिलाओं से किया कोई वादा नहीं निभाया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 9, 2023शिवराज जी कम से कम आप महिला हित के सवाल ना पूछें तो ही अच्छा है। अपने 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश को महिला अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन बनाने के बाद आप किस मुंह से यह सवाल पूछ रहे हैं। आपने अब तक जितने घोषणापत्र तैयार किए, उनमें महिलाओं से किया कोई वादा नहीं निभाया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 9, 2023
-
सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बंद नहीं कर सकती। आपकी सरकार की इन्हीं असंवैधानिक हरकतों और जनविरोधी सोच का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस भोपाल में प्रदर्शन करेगी, आपको जो हथकंडे अपनाने हैं अपना लीजिए।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बंद नहीं कर सकती। आपकी सरकार की इन्हीं असंवैधानिक हरकतों और जनविरोधी सोच का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस भोपाल में प्रदर्शन करेगी, आपको जो हथकंडे अपनाने हैं अपना लीजिए।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 9, 2023सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बंद नहीं कर सकती। आपकी सरकार की इन्हीं असंवैधानिक हरकतों और जनविरोधी सोच का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस भोपाल में प्रदर्शन करेगी, आपको जो हथकंडे अपनाने हैं अपना लीजिए।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 9, 2023