भोपाल। राजधानी भोपाल में धरना दे रहे आदिवासियों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मंत्रालय में बुलाया था. यहां सीएम कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात हुई. कमलनाथ ने शिवराज सिंह से आदिवासियों की मांग मानने की बात कही है. बता दें कि आदिवासियों द्वारा भोपाल में किए जा रहे धरना-प्रदर्शन में उनका समर्थन करने शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस कहा कहना है कि अगर शिवराज ने 15 सालों में उनकी चिंता की होती, आज उन्हें संघर्ष नहीं करना पड़ता.
शिवराज सिंह ने कमलनाथ से मुलाकात के बाद कहा कि वन विभाग और आबकारी विभाग ने आदिवासियों पर जो फर्जी मामले बनाए हैं, वे मुकदमे वापस करने का भी आश्वासन सीएम ने दिया है.
आज का घटनाक्रम
- मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिलने के लिए मंत्रालय बुलाया.
- सीएम ने शिवराज सिंह को आदिवासियों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया.
- कांग्रेस ने शिवराज के आदिवासियों का समर्थन करने पर सवाल उठाए.
- कांग्रेस ने कहा कि अगर 15 सालों में शिवराज को आदिवासियों की चिंता होती, तो आज उन्हें संघर्ष नहीं करना पड़ता.
- शिवराज सिंह राजधानी में आदिवासियों द्वारा हो रहे धरना-प्रदर्शन में पहुंचे.
- शिवराज ने कहा कि धरना में बैठे लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं.
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आदिवासी जमीन और हर चीज के हकदार हैं.
- शिवराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आदिवासियों का हक छीनती है, तो वे सरकार को नहीं छोड़ेंगे.
- शिवराज ने कमलनाथ से कहा कि अगर दम है, तो वल्लभ भवन के दलालों पर कार्रवाई करें.
- शिवराज ने कहा कि इन गरीबों की हाय तुम्हें और कांग्रेस को कहीं का नहीं छोड़ेंगी.
- मांग पूरी नहीं होने पर शिवराज ने आंदोलन की बात कही है.
- आदिवासियों ने वन अधिकारों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.