भोपाल। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस प्रकोष्ठ के जरिए मैदानी स्तर पर नए लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ने में लग गई है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के करीब 45 विभागों और प्रकोष्ठ के प्रमुखों को साफ तौर पर कहा कि अब वे इलेक्शन मोड में आ जाएं और अगले 18 महीने का पूरा प्लान बनाकर एक्शन मे लाएं. प्रदेश कांग्रेस में प्रकोष्ठ का गठन कर उनमें नियुक्तियां की जा रही हैं. (mp assembly election 2023)
45 विभाग व प्रकोष्ठ कर रहे काम
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले दो महीनों में करीब 2000 कांग्रेस जनों को विभिन्न प्रकोष्ठ में नियुक्ति कर उन्हें मैदानी स्तर पर काम करने को कहा गया है. कांग्रेस में इस समय 45 विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी काम कर रहे हैं. अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी प्रकोष्ठ के साथ ही हाल ही में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, सफाई कामगार प्रकोष्ठ, परिवहन प्रकोष्ठ, खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ, मछुआ कांग्रेस प्रकोष्ठ, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ, मानव अधिकार विभाग, इंटक प्रकोष्ठ बनाए गए हैं. इन सभी प्रकोष्ठ में पदाधिकारियों की नियुक्तियां बड़ी संख्या में की गई हैं. (kamalnath strategy on mp election 2023)
18 महीने का बनेगा प्लान
कमलनाथ ने सोमवार को अपने बंगले पर प्रदेश भर के कांग्रेस में नियुक्त प्रकोष्ठ प्रमुखों और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. बैठक में कमलनाथ ने कहा कि जब तक संगठन नहीं होगा, तो मुश्किल होगी. सभी प्रकोष्ठ को अगले 18 महीने का प्रोग्राम बना कर रिपोर्ट देनी चाहिए. मैदान में प्रकोष्ठ के काम भी दिखने चाहिए. प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिला कांग्रेस कमेटियों के साथ मिलकर काम करें. 31 मार्च तक सदस्यता अभियान के जरिए अधिक से अधिक नए लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ने का काम किया जाना चाहिए. (congress meeting in bhopal)
बैठक में दिए गए प्रजेंटेशन
बैठक के बाद कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि सभी को चुनाव के मद्देनजर तैयार रहने के लिए कहा गया है. 18 महीने की कार्य योजना बनाकर काम करने के निर्देश पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिए हैं. कामकाज की समीक्षा बैठक के दौरान प्रकोष्ठ के कामकाज की समीक्षा की गई. बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रमुखों ने अपने गतिविधियों से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया.
कांग्रेस का फोकस अब डिजिटल मेंबरशिप पर, जानें 2023 के लिए क्या है रणनीति
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने बताया कि सभी समाज और संगठनों को जोड़ने को लेकर कमलनाथ लगातार काम कर रहे हैं. भाजपा धर्म और जाति के नाम पर लोगों को गुमराह करने की राजनीति कर रही है. मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र खोगल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि जो भी काम नहीं करेगा, उसे पद पर रहने का अधिकार नहीं है. उन्हें निश्चित तौर पर हटा दिया जाएगा. बैठक में डिजिटल सदस्यता को लेकर भी चर्चा की गई.
सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत
वीरेंद्र खोगल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी और आंतरिक असंतोष को लेकर भी कहा गया कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है. कांग्रेस के पुराने नेताओं को भी साथ रखा जाना चाहिए, जिससे एकजुटता के साथ मैदानी स्तर पर भाजपा संगठन से लड़ाई लड़ी जा सके. बाल कांग्रेस में ज्यादा जोश दिखाई दे रहा है. इसी तरह अन्य संगठन, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस मिलकर काम करें, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित होगी.