ETV Bharat / state

CM शिवराज को कमलनाथ का पत्र, किसान तबाह हो गए, वसूली पर तत्काल रोक लगाएं - सरकार ने अब तक राहत नहीं दी

मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश व ओलावृष्टि से फसलें नष्ट हो गई हैं. किसान बर्बाद हो गए हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से किसानों को तुरंत राहत दिलाने की मांग की है. कमलनाथ ने कहा कि अधिकांश जिलों में सर्वे तक नहीं हुआ, मुआवजा देने की बात तो बहुत दूर है. कमलनाथ ने किसानों से किसी भी प्रकार की वसूली पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है.

Kamal Nath letter to CM Shivraj
CM शिवराज को कमलनाथ का पत्र वसूली पर तत्काल वसूली रोक लगाएं
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 11:54 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर किसानों को तत्काल राहत दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि संकट की इस घडी में सरकार किसानों से बिजली के बकाया बिलों की वसूली पर तत्काल रोक लगाए. साथ ही किसानों से फसल ऋण की वसूली पर भी रोक लगाई जाए.

सरकार ने अब तक राहत नहीं दी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि किसान इस प्राकृतिक आपदा की वजह से गंभीर रूप से पीड़ित हैं. पिछले 15 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में अति बारिश और ओले गिरे हैं. किसानों की गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसान बेहद संकट में हैं. लेकिन सरकार ने अब तक उन्हें कोई राहत नहीं दी है. पिछले 15 दिनों में सरकार सिर्फ सर्वे कराने के झूठे आश्वासन ही देने में लगी हुई है. अभी तक एक भी किसान को राहत राशि नहीं दी गई है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

फसल बीमा राशि की उम्मीद नहीं : कमलनाथ ने लिखा कि पुरानी परिपाटी के हिसाब से किसानों को बीमा के क्लेम की राशि महीनों बाद भी मिलने की उम्मीद नहीं है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र का उद्देश्य तत्काल किसानों को राहत देना है, लेकिन सर्वे काम 15 दिन में भी पूरा न होना सरकार की लापरवाही दिखाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौसम की मार से बेहाल किसानों पर बिजली बिलों को लेकर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. इसलिए सरकार बिजली बिलों की वसूली को तत्काल रोक लगाए. उधर, किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में भी सरकार को घेरा. कांग्रेस ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे को लेकर सदन से वॉकआउट किया. वहीं, बीजेपी ने भी इसको लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर किसानों को तत्काल राहत दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि संकट की इस घडी में सरकार किसानों से बिजली के बकाया बिलों की वसूली पर तत्काल रोक लगाए. साथ ही किसानों से फसल ऋण की वसूली पर भी रोक लगाई जाए.

सरकार ने अब तक राहत नहीं दी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि किसान इस प्राकृतिक आपदा की वजह से गंभीर रूप से पीड़ित हैं. पिछले 15 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में अति बारिश और ओले गिरे हैं. किसानों की गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसान बेहद संकट में हैं. लेकिन सरकार ने अब तक उन्हें कोई राहत नहीं दी है. पिछले 15 दिनों में सरकार सिर्फ सर्वे कराने के झूठे आश्वासन ही देने में लगी हुई है. अभी तक एक भी किसान को राहत राशि नहीं दी गई है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

फसल बीमा राशि की उम्मीद नहीं : कमलनाथ ने लिखा कि पुरानी परिपाटी के हिसाब से किसानों को बीमा के क्लेम की राशि महीनों बाद भी मिलने की उम्मीद नहीं है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र का उद्देश्य तत्काल किसानों को राहत देना है, लेकिन सर्वे काम 15 दिन में भी पूरा न होना सरकार की लापरवाही दिखाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौसम की मार से बेहाल किसानों पर बिजली बिलों को लेकर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. इसलिए सरकार बिजली बिलों की वसूली को तत्काल रोक लगाए. उधर, किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में भी सरकार को घेरा. कांग्रेस ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे को लेकर सदन से वॉकआउट किया. वहीं, बीजेपी ने भी इसको लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.