भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार 'वन स्टेट-वन आइडेंटिटी' के फॉर्मूले पर काम कर रही है. इसके तहत हर व्यक्ति को एक पहचान नंबर दिया जाएगा, जिसमें कार्ड धारक का नाम, फोन नंबर, पता और फोटो के साथ अन्य जानकारियां होंगी. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक इसे लेकर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही मामले को कैबिनेट में लाया जाएगा.
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इसे यूनिक कार्ड नाम दिया जाएगा. इस कार्ड में ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी जानकारी होगी. इस कार्ड के बाद लोगों को कोई डॉक्यूमेंट रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस कार्ड के नंबर पर क्लिक करते ही संबंधित व्यक्ति का पूरा बायोडाटा खुल जाएगा. मसलन वह कितनी योजनाओं का लाभ ले रहा है, किस बैंक से कर्ज लिया है, कितनी जमीन है.
पीसी शर्मा ने बताया कि सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी करने वालों की पूरी जानकारी इस पहचान नंबर में होगी. कार्ड में आधार नंबर भी अटैच होगा. बिना आधार नंबर के इसमें रजिस्टर्ड नहीं हो सकेगा. इस कार्ड के बाद लोगों को ड्राइविंग, वाहन बीमा, बैंक की डिटेल के अलग से दस्तावेज रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.