भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार नए साल में लोगों को खास तोहफा देने जा रही है. ये तोहफा खास तौर पर शादी के बंधन में बंधने जा रहे लोगों के लिए रहेगा. राज्य सरकार नए साल 2020 की शुरुआत राज्य में डेस्टिनेशन वेडिंग से करेगी. जिसके तहत हेरिटेड बिल्डिंग, महल, किले और पर्यक स्थलों पर लोग सात फेरे ले सकेंगे और अपनी शादी को यादगार बना सकेंगे.
एमपी के लोग अब तक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान, गुजरात की तरफ रुख करते थे, लेकिन मार्च महीने में शुरू होने जा रहे ओरछा महोत्व के साथ ही प्रदेश में डेस्टिनेश वेडिंग की शुरूआत होगी. जिसके बाद अब ओरछा, खजुराहो, पचमढ़ी, मांडू के अलावा दूसरी जगहों पर लोग सात फेरे ले सकेंगे. इसकी तैयारी में सरकार जुटी हुई है.
कमलनाथ सरकार में पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि राज्य में शाही किले, महलों और झीलों के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग से ना सिर्फ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश अलग पहचान बनाने जा रहा है. इसके लिए एयर कनेक्टिविटी सबसे बड़ी समस्या है, जिसे सरकार जल्द ही दूर करेगी. इसके लिए सरकार कई एयरलाइंस से भी चर्चा चल रही है.