भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. कांग्रेस ने 100 दिनों में अपने 83 वादों को पूरा करने का दावा किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार बनने के बाद जिस भी कार्यक्रम में जाते हैं तो ये जरूर बताते हैं कि उनकी सरकार ने कितने दिन में कितना काम की है. कांग्रेसियों ने इन 100 दिनों का मुकाबला बीजेपी के 15 सालों से किया है.
सेवादल के महेंद्र जोशी का कहना है कि सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस का घोषणा पत्र वचन पत्र है, वचन निभाना कांग्रेस की जिम्मेदारी है. महेन्द्र जोशी ने कहा कि कमलनाथ सक्षम हैं, नीति स्पष्ट है. कांग्रेस सरकार ने जो-जो बातें कही है, कमलनाथ सरकार उनको पूरा करेगी.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेशन नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कमलनाथ घोषणाओं में विश्वास नहीं करते हैं. उन्होंने 100 दिन के अंदर 83 वचन पूरे किए हैं. किसानों की कर्ज माफी, युवाओं के लिए स्वाभिमान योजना, पुलिस को साप्ताहिक अवकाश, कन्या विवाह की राशि बढ़ाई जाना, पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण, बिजली बिल माफ करने जैसे वादों को सीएम ने पूरा किया है. कमलनाथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस जहां उन्हें 100 में से 100 नंबर दे रही है, तो एक तरफ यह भी दावा कर रही कि जो काम बीजेपी ने 15 साल में नहीं किए, वह कमलनाथ सरकार ने100 दिन में करके दिखा दिए.