भोपाल। कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि कई नेता एयरपोर्ट पर बड़ी-बड़ी मालाएं लेकर पहुंचते हैं, लेकिन जब पूछता हूं कि पिछली बार आपके वार्ड और आपके गांव का रिजल्ट क्या था तो उनकी सच्चाई सामने आ जाती है. कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी संभालेगा तभी अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत पाएगी. कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नेता घर-घर नहीं जा सकता. यह आप कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. यदि यह जिम्मेदारी कार्यकर्ता निभाएगा, तभी अगले विधानसभा चुनाव में सफल हो पाएंगे.
नगरीय निकाय चुनावों को गंभीरता से लें : कमलनाथ ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव अगले विधानसभा चुनाव का संदेश देंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस में यही कमी है कि आपको कोई बताने नहीं आएगा कि क्या काम करना है. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता को कोई नहीं बताता क्या काम करना है, वे हमेशा जमीन पर सक्रिय रहते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता इंतजार करते हैं कि कोई बोले तभी काम करेंगे.
कमलनाथ का बीजेपी पर निशाना : कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा तोड़ने का काम करती है. बीजेपी के पास अब बोलने के लिए कुछ नहीं है. शिवराज सिंह ने पिछले 18 साल में 20 हजार से ज्यादा घोषणाएं की हैं. आज हालात यह हैं कि हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं हैं. स्कूलों में टीचर नहीं हैं. खंभों पर तार नहीं है और तार में बिजली नहीं है.
सीएम शिवराज की क्लास! कलेक्टर से बोले- दोषियों पर लें एक्शन, अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत करें
उठी मांग- निकाय चुनाव में समर्पित उम्मीदवार ही उतारें : बीजेपी वाले पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि शिवराज और मोदी जिस स्कूल में पढ़े हैं, उसे कांग्रेस ने ही बनवाया था. उधर, कांग्रेस पंचायत प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कमलनाथ के सामने मांग उठाई कि निकाय चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के समर्पित उम्मीदवार को उतारा जाए, जिससे बाद में तोड़फोड़ की समस्या नहीं रहेगी. (Kamal Nath gave advice Congress leaders) (Should learn something from BJP)