ETV Bharat / state

उपचुनाव की तैयारियां शुरू, कमलनाथ ने गोहद और मेहगांव सीट को लेकर की चर्चा - Mehgaon Assembly og bhind

मध्यप्रदेश की 24 उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर भिंड जिले के गोहद और मेहगांव विधानसभा के दावेदार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ ने करीब 2 घंटे मंथन किया.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 2:33 PM IST

भोपाल। आगामी 24 विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयारी में जुटी है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर भिंड जिले के गोहद और मेहगांव विधानसभा के दावेदार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ ने करीब 2 घंटे मंथन हुआ. बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया गया. इसके अलावा अन्य विधानसभा सीट के दावेदारों ने भी कमलनाथ से मुलाकात की और भरोसा जताया कि आगामी उपचुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी और कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस, ग्वालियर और चंबल की 16 सीटों पर विशेष फोकस कर रही है और सर्वे के आधार पर वहां के नेताओं से रणनीति पर चर्चा कर रही है.

भिंड की गोहद और मेहगांव को लेकर कमलनाथ ने की चर्चा

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहे. इस बैठक में भिंड जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों के अलावा जिन नेताओं का नाम दोनों सीट पर किए गए सर्वे में प्रत्याशी के तौर पर सामने आए हैं उनको भी बुलाया गया था. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भिंड जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. उन्होंने चुनाव की रणनीति पर भी गंभीरता से मंथन किया. वहीं संगठन में खाली पड़े पदों को भरने के लिए भी चर्चा की.

बेहतर उम्मीदवार को टिकट

बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि टिकट के लिए कई स्तर पर सर्वे किया जा रहा है और जो बेहतर उम्मीदवार होगा उसे मैदान में उतारा जाएगा. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा. भिंड के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को बताया कि सिंधिया के साथ जिसको जाना था, वह चले गए. जिन कार्यकर्ताओं के दिलों में कांग्रेस बसी है, वह किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं जा सकता है. चाहे वह सिंधिया हो या और कोई नेता.

टिकट के दावेदार डॉक्टर कमलेश इंदौरिया ने बताया कि चंबल के 2 विधानसभा गोहद और मेहगांव को लेकर चर्चा हुई है. जिसमें सर्वे में जिन लोगों के नाम आए, उनको बुलाया गया और चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस जोरदार वापसी करेगी. कमलनाथ से हुई चर्चा में चुनाव की तैयारी और रणनीति को लेकर मंथन किया गया है. जिसमें पार्टी की तरफ से कहा गया है कि टिकट किसी एक को ही मिलेगा, लेकिन सभी को मिलकर लड़ना है.

वहीं राम विलास सिंह कुशवाह ने बताया कि गोहद और मेंहगांव विधानसभा की बैठक प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने रखी थी. बैठक में हम लोगों ने सुझाव दिया कि जो ब्लॉक और सेक्टर के खाली पद हैं, उनको भरा जाए. क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से जानकारी ली जाएगी, कि कौन प्रत्याशी अच्छा रहेगा, सर्वे में जिस प्रत्याशी का नाम आएगा, उसके लिए सब मिलजुल कर काम करेंगे. कांग्रेस के अंदर कोई मनमुटाव नहीं है. सिंधिया के साथ जिसको जाना था, वह चले गए हैं.

कार्यकर्ताओं के दिल में है कांग्रेस

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के दिल में कांग्रेस है. वह किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं जा सकते, चाहे वह सिंधिया हो या कोई. वहीं देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा से दावेदारी कर रहे हैं. विक्रम भाटी ने बताया कि मैंने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की है, उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया है. हमारी 24 में से 22 सीटें आएंगी और कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. चाहे शहरी वर्ग हो ग्रामीण, कमलनाथ से प्रभावित है.

भोपाल। आगामी 24 विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयारी में जुटी है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर भिंड जिले के गोहद और मेहगांव विधानसभा के दावेदार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ ने करीब 2 घंटे मंथन हुआ. बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया गया. इसके अलावा अन्य विधानसभा सीट के दावेदारों ने भी कमलनाथ से मुलाकात की और भरोसा जताया कि आगामी उपचुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी और कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस, ग्वालियर और चंबल की 16 सीटों पर विशेष फोकस कर रही है और सर्वे के आधार पर वहां के नेताओं से रणनीति पर चर्चा कर रही है.

भिंड की गोहद और मेहगांव को लेकर कमलनाथ ने की चर्चा

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहे. इस बैठक में भिंड जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों के अलावा जिन नेताओं का नाम दोनों सीट पर किए गए सर्वे में प्रत्याशी के तौर पर सामने आए हैं उनको भी बुलाया गया था. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भिंड जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. उन्होंने चुनाव की रणनीति पर भी गंभीरता से मंथन किया. वहीं संगठन में खाली पड़े पदों को भरने के लिए भी चर्चा की.

बेहतर उम्मीदवार को टिकट

बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि टिकट के लिए कई स्तर पर सर्वे किया जा रहा है और जो बेहतर उम्मीदवार होगा उसे मैदान में उतारा जाएगा. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा. भिंड के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को बताया कि सिंधिया के साथ जिसको जाना था, वह चले गए. जिन कार्यकर्ताओं के दिलों में कांग्रेस बसी है, वह किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं जा सकता है. चाहे वह सिंधिया हो या और कोई नेता.

टिकट के दावेदार डॉक्टर कमलेश इंदौरिया ने बताया कि चंबल के 2 विधानसभा गोहद और मेहगांव को लेकर चर्चा हुई है. जिसमें सर्वे में जिन लोगों के नाम आए, उनको बुलाया गया और चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस जोरदार वापसी करेगी. कमलनाथ से हुई चर्चा में चुनाव की तैयारी और रणनीति को लेकर मंथन किया गया है. जिसमें पार्टी की तरफ से कहा गया है कि टिकट किसी एक को ही मिलेगा, लेकिन सभी को मिलकर लड़ना है.

वहीं राम विलास सिंह कुशवाह ने बताया कि गोहद और मेंहगांव विधानसभा की बैठक प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने रखी थी. बैठक में हम लोगों ने सुझाव दिया कि जो ब्लॉक और सेक्टर के खाली पद हैं, उनको भरा जाए. क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से जानकारी ली जाएगी, कि कौन प्रत्याशी अच्छा रहेगा, सर्वे में जिस प्रत्याशी का नाम आएगा, उसके लिए सब मिलजुल कर काम करेंगे. कांग्रेस के अंदर कोई मनमुटाव नहीं है. सिंधिया के साथ जिसको जाना था, वह चले गए हैं.

कार्यकर्ताओं के दिल में है कांग्रेस

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के दिल में कांग्रेस है. वह किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं जा सकते, चाहे वह सिंधिया हो या कोई. वहीं देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा से दावेदारी कर रहे हैं. विक्रम भाटी ने बताया कि मैंने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की है, उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया है. हमारी 24 में से 22 सीटें आएंगी और कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. चाहे शहरी वर्ग हो ग्रामीण, कमलनाथ से प्रभावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.