भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सूबे के पूर्व मुखिया कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट के माध्यम कहा है कि 'मैं तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साजिश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रचकर गिराया है.
-
मै तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साज़िश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रच गिराया है क्योंकि मेरी सरकार किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर रही थी, युवाओं को रोज़गार दे रही थी , महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी ,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/4
">मै तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साज़िश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रच गिराया है क्योंकि मेरी सरकार किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर रही थी, युवाओं को रोज़गार दे रही थी , महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी ,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2020
1/4मै तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साज़िश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रच गिराया है क्योंकि मेरी सरकार किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर रही थी, युवाओं को रोज़गार दे रही थी , महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी ,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2020
1/4
इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी के झूठ की पोल अब सभी के सामने आ चुकी है. सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज 15 साल से झूठ के बल पर सरकार चला रहे हैं. जनता ने सबक भी सिखाया है, लेकिन अभी भी निरंतर झूठ परोस रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गई है और सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गई है कि 'मेरी सरकार को गिराने के लिए किस तरह की साजिश व खेल रचा गया और उसमें कौन- कौन शामिल था'.
-
अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गयी और सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गयी कि मेरी सरकार को गिराने के लिये किस तरह की साज़िश व खेल रचा गया और उसमें कौन- कौन शामिल था।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जो लोग कहते थे कि कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं था , वो अपने असंतोष से गिरी , हमने नहीं गिरायी ,
3/4
">अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गयी और सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गयी कि मेरी सरकार को गिराने के लिये किस तरह की साज़िश व खेल रचा गया और उसमें कौन- कौन शामिल था।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2020
जो लोग कहते थे कि कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं था , वो अपने असंतोष से गिरी , हमने नहीं गिरायी ,
3/4अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गयी और सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गयी कि मेरी सरकार को गिराने के लिये किस तरह की साज़िश व खेल रचा गया और उसमें कौन- कौन शामिल था।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2020
जो लोग कहते थे कि कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं था , वो अपने असंतोष से गिरी , हमने नहीं गिरायी ,
3/4
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव के माहौल में सियासी पारा जोर पकड़ रहा है. उपचुनाव की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने का फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने लिया था. हालांकि इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
-
उनके झूठ की पोल भी अब सभी के सामने आ चुकी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शिवराज ने 15 वर्ष झूठ के बल पर सरकार चलायी , जनता ने सबक़ भी सिखाया लेकिन अभी भी निरंतर झूठ परोस रहे है।
4/4
">उनके झूठ की पोल भी अब सभी के सामने आ चुकी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2020
शिवराज ने 15 वर्ष झूठ के बल पर सरकार चलायी , जनता ने सबक़ भी सिखाया लेकिन अभी भी निरंतर झूठ परोस रहे है।
4/4उनके झूठ की पोल भी अब सभी के सामने आ चुकी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2020
शिवराज ने 15 वर्ष झूठ के बल पर सरकार चलायी , जनता ने सबक़ भी सिखाया लेकिन अभी भी निरंतर झूठ परोस रहे है।
4/4