ETV Bharat / state

IIFA पर गरमाई सूबे की सियासत, कमलनाथ बोले- 'शिवराज इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शर्मा जाए'

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 4:14 PM IST

विधानसभा उपचुनाव के एलान के बाद आईफा अवार्ड के आयोजन को लेकर सूबे में सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. शिवराज द्वारा आईफा अवार्ड को तमाशा बताए जाने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने पटवार किया है. पढ़िए पूरी खबर..

kamalnath
कमलनाथ

भोपाल। राष्ट्रपित महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान गांधी प्रदर्शनी का शुभारंभ करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आईफा अवार्ड के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शर्मा जाए. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृह नगर के अस्पताल में डॉक्टरों-कर्मचारियों की गैरमौजूदगी पर भी तंज कसा.

IIFA पर गरमाई सूबे की सियासत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जनता तय करती है कि क्या तमाशा है और क्या गैर तमाशा है. शिवराज सिंह तय करने वाले कौन हैं?. कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जिन्होंने 15 साल सिर्फ तमाशा किया. वो आईफा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं. शिवराज सिंह के राज में प्रदेश की पहचान माफियाओं से थी, मिलावटखोरों से थी'.गोपाल भार्गव को कमलनाथ ने दी बधाई

मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा अपने गृह नगर गढ़ाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गड़बड़ियों को उजागर करने के मामले में कमलनाथ ने कहा कि गोपाल भार्गव ने स्वास्थ्य केंद्र के दौरे के दौरान खुद देखा है कि डॉक्टर, नर्स यहां तक कि चपरासी गायब हैं. उन्होंने सच को स्वीकार किया है, इसलिए मैं उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी इसी प्रकार से सच बोलते रहेंगे.

अधिकारियों के तबादलों को लेकर साधा निशाना
आगामी उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा शासकीय तंत्र के भरोसे चुनाव जीतना चाहती है. उसे जनता पर भरोसा नहीं है. इसलिए भाजपा का बिल्ला जेब में लिए घूम रहे अधिकारियों की पोस्टिंग उपचुनाव वाले जगहों में की जा रही है. कमलनाथ ने कहा कि 'मैं पुलिस से निवेदन करता हूं कि वो अपनी वर्दी की इज्जत रखें और जो अधिकारी भाजपा का बिल्ला जेब में रखकर काम कर रहे हैं, उन्हें भी कहना चाहता हूं की चिंता ना करें. जनता को गवाह बनाकर चुनाव के बाद इन सबसे हिसाब दूंगा.

भोपाल। राष्ट्रपित महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान गांधी प्रदर्शनी का शुभारंभ करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आईफा अवार्ड के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शर्मा जाए. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृह नगर के अस्पताल में डॉक्टरों-कर्मचारियों की गैरमौजूदगी पर भी तंज कसा.

IIFA पर गरमाई सूबे की सियासत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जनता तय करती है कि क्या तमाशा है और क्या गैर तमाशा है. शिवराज सिंह तय करने वाले कौन हैं?. कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जिन्होंने 15 साल सिर्फ तमाशा किया. वो आईफा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं. शिवराज सिंह के राज में प्रदेश की पहचान माफियाओं से थी, मिलावटखोरों से थी'.गोपाल भार्गव को कमलनाथ ने दी बधाई

मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा अपने गृह नगर गढ़ाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गड़बड़ियों को उजागर करने के मामले में कमलनाथ ने कहा कि गोपाल भार्गव ने स्वास्थ्य केंद्र के दौरे के दौरान खुद देखा है कि डॉक्टर, नर्स यहां तक कि चपरासी गायब हैं. उन्होंने सच को स्वीकार किया है, इसलिए मैं उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी इसी प्रकार से सच बोलते रहेंगे.

अधिकारियों के तबादलों को लेकर साधा निशाना
आगामी उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा शासकीय तंत्र के भरोसे चुनाव जीतना चाहती है. उसे जनता पर भरोसा नहीं है. इसलिए भाजपा का बिल्ला जेब में लिए घूम रहे अधिकारियों की पोस्टिंग उपचुनाव वाले जगहों में की जा रही है. कमलनाथ ने कहा कि 'मैं पुलिस से निवेदन करता हूं कि वो अपनी वर्दी की इज्जत रखें और जो अधिकारी भाजपा का बिल्ला जेब में रखकर काम कर रहे हैं, उन्हें भी कहना चाहता हूं की चिंता ना करें. जनता को गवाह बनाकर चुनाव के बाद इन सबसे हिसाब दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.