ETV Bharat / state

'मर्यादा' भूले कमलनाथ, पीएम के बाप-दादा पर की ऐसी टिप्पणी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे सेवादल के अखिल भारतीय प्रशिक्षण शिविर में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए. जहां उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि मोदीजी एक नाम तो बता दीजिए जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो?

kamal nath attacked pm modi
पीएम मोदी पर जमकर बरसे कमलनाथ
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:12 PM IST

भोपाल। सेवादल के शिविर में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे लोग हमें राष्ट्रवाद सिखाते हैं, जिनका भारत की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदीजी एक नाम तो बता दीजिए, जो आपकी पार्टी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो. आप अपने रिश्तेदार का तो बता दीजिए, अपना नाम तो छोड़िए, बाप-दादाओं का नाम भी छोड़िए?.

पीएम मोदी पर जमकर बरसे कमलनाथ

गुमराह करने की राजनीति करती है बीजेपी
एनआरसी और सीएए को लेकर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमें चिंता उस बात की है, जो CAA में नहीं लिखा है. उस पर चर्चा ज्यादा होनी चाहिए. सेवादल कार्यकर्ताओ को बीजेपी की पिछले 6 साल की राजनीति पर ध्यान देना होगा. बीजेपी गुमराह करने की राजनीति कर रही है.

एमपी में बनेगा सेवादल का आईटी सेल
सीएम कमलनाथ ने शिविर को संबोधित करते सेवादल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आंतरिक बल और शक्ति सेवादल शिविर से ही मिलती है. सेवादल शिविर की खासियत है कि यहा कोई बुलाया नही गया, सब आये हुए हैं. गांव-गांव तक सन्देश भेजने वाले निष्ठावान सेवादल कार्यकर्ता कांग्रेस के पास ही हैं. सेवादल का आईटी सेल मप्र में बनाया जाएगा. ये देश भर का कमांड सेंटर बनेगा. सेवादल का संदेश कैसे गांव-गांव तक पहुंचाये इस पर विचार करें.

भोपाल। सेवादल के शिविर में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे लोग हमें राष्ट्रवाद सिखाते हैं, जिनका भारत की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदीजी एक नाम तो बता दीजिए, जो आपकी पार्टी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो. आप अपने रिश्तेदार का तो बता दीजिए, अपना नाम तो छोड़िए, बाप-दादाओं का नाम भी छोड़िए?.

पीएम मोदी पर जमकर बरसे कमलनाथ

गुमराह करने की राजनीति करती है बीजेपी
एनआरसी और सीएए को लेकर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमें चिंता उस बात की है, जो CAA में नहीं लिखा है. उस पर चर्चा ज्यादा होनी चाहिए. सेवादल कार्यकर्ताओ को बीजेपी की पिछले 6 साल की राजनीति पर ध्यान देना होगा. बीजेपी गुमराह करने की राजनीति कर रही है.

एमपी में बनेगा सेवादल का आईटी सेल
सीएम कमलनाथ ने शिविर को संबोधित करते सेवादल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आंतरिक बल और शक्ति सेवादल शिविर से ही मिलती है. सेवादल शिविर की खासियत है कि यहा कोई बुलाया नही गया, सब आये हुए हैं. गांव-गांव तक सन्देश भेजने वाले निष्ठावान सेवादल कार्यकर्ता कांग्रेस के पास ही हैं. सेवादल का आईटी सेल मप्र में बनाया जाएगा. ये देश भर का कमांड सेंटर बनेगा. सेवादल का संदेश कैसे गांव-गांव तक पहुंचाये इस पर विचार करें.

Intro:

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे सेवादल के अखिल भारतीय विशारद शिविर में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए।कमलनाथ ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि 1980 में सेवादल शिविर में मैंने हिस्सा लिया था। आंतरिक बल और शक्ति सेवादल शिविर से ही मिलती है। सेवादल शिविर की खासियत है कि यहा कोई बुलाया नही गया, सब आये हुए है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एनआरसी और सीएए को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमें चिंता उस बात की है,जो CAA में नही लिखा है। उस पर चर्चा ज्यादा होना चाहिए।सेवादल कार्यकर्ताओ को बीजेपी की पिछले 6 साल की राजनीति पर ध्यान देना होगा। बीजेपी गुमराह करने की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ वो क्या पढ़ाएंगे, जिनका स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना देना नही। गांव गांव तक सन्देश भेजने वाले निष्ठावान सेवादल कार्यकर्ता कांग्रेस के पास ही है।सेवादल का आईटी सेल मप्र में बनाया जाएगा।ये देश भर का कमांड सेंटर बनेगा।सेवादल का संदेश कैसे गांव गांव तक पहुचाये इस पर विचार करें। इंटरनेट व्हाट्सप का कैसे सन्देश भेजने में उपयोग कर सकते है।मप्र का माहौल बदलना मेरी पहली प्राथमिकता थी,जो मैंने किया।

Body:मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सेवादल शिविर को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोग हमें राष्ट्रवाद सिखाते हैं,जिनका भारत की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी एक नाम तो बता दीजिए। जो आपकी पार्टी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो। कम से कम किसी रिश्तेदार का ही नाम बता दीजिए।अगर अपना नहीं बता सकते तो बाप दादाओं का नाम बता दीजिए ?इनका एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं रहा और यह कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने आते हैं।कलाकारी तो देखिए,यही सेवादल का संदेश होना चाहिए। आपको ट्रेनिंग में बताया जाएगा कि कैसे हम अपनी बात गांव-गांव तक पहुंचाएंगे। जमाना बदल गया है, पहले एक नेता गांव जाकर समझा देता था ।आज गांव में सब समझदार हो गए हैं, कोई किसी की बात सुनने वाला नहीं है। हमारे सेवा दल की बात गांव तक कैसे पहुंचे, इस पर विचार होना चाहिए। शिविर तो खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका लक्ष्य होना चाहिए कि हमारी बात गांव-गांव तक पहुंचे। हम भोपाल, जिला मुख्यालय में काम कर लेंगे, अधिवेशन और शिविर कर लेंगे, कार्यक्रम कर लेंगे, पर गांव में क्या होगा। कांग्रेस के पास सबसे बड़ा और सबसे निष्ठावान माध्यम सेवादल है।

Conclusion:एनआरसी और सीएए पर बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि इसके जरिए आप से पूछा जाएगा कि आप का धर्म क्या है। आप कहोगे मैं तो हिंदू हूं, तो कहा जाएगा, आपके पास कोई सबूत है कि आप हिंदू हैं या कोई किस धर्म का है,उसके पास कोई सबूत है कि कौन किस धर्म का है। आपके बाप का धर्म क्या था ,आपके दादा का धर्म है। कोई सबूत है तो ठीक,नहीं तो आपका नाम दर्ज नहीं हो सकता है और कानून में यह बात नहीं है कि इसमें लिखा क्या है। हमें चिंता इस बात की है कि क्या नहीं लिखा है। जो नहीं लिखा है ,।उसका ज्यादा महत्व है। कानून बनते हैं,पर उनके जो सेफगार्ड और सावधानी की धाराएं होती हैं। क्या वो इसमें है। यह सिर्फ गुमराह करने की राजनीति करते हैं। आपको भाजपा की राजनीति पहचानी है किस प्रकार यह ध्यान मोड़ने की राजनीति करते हैं। हर चीज में आपका ध्यान मोड़ देंगे।अभी लोकसभा चुनाव हुआ, जनता का ध्यान मोड़ दिया। सही बात यह है कि आज जो चुनौतियां और प्रश्न है,उसका जवाब नहीं है। आपने कभी मोदी जी को सुना है कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कभी नौजवानों,किसानों और महिलाओं की बात की हो।

उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता हमारे संविधान का मूल्य है। आज इस पर हमला हो रहा है,इसका क्या प्रभाव देश पर पड़ेगा। बहुत से लोग मानते हैं कि यह राजनीति है,गुजर जाएगी। यह गुजरने वाला नहीं,जो बीज बोए जा रहे हैं। आज हमारी जो संस्कृति है जिससे भारत महान बनता है। आज हमारे तरफ पूरा विश्व आश्चर्य से देखता है कि किस प्रकार की विभिन्नता और एकता के बाद देश एक झंडे के नीचे खड़ा रहता है। कोई ऐसा देश विश्व में आज नहीं है, एक सोवियत संघ हुआ करता था,लेकिन बिखर गया। हमारी संस्कृति हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
आज कौन सी आवश्यकता थी कि एनआरसी को लाया जाए। कौन सा आसमान गिर रहा था। कौन सी सीएबी की जरूरत थी। कौन से दूसरे देशों के लोग हमारे यहां आ रहे थे। क्या इतनी जल्दी थी कि आप एनआरसी की बात करें।कौन सी आफत थी,उनका लक्ष्य दूसरा था।

नोट - सेवादल सिविल में कमलनाथ का संबोधन किट नंबर 10 भोपाल से फिर रूम में इनजस्ट कराया गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.