भोपाल| कर्जमाफी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सियासी घमासान मचा हुआ है. शिवराज सिंह चौहान जहां एक तरफ प्रदेश सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम कमलनाथ ने भी खुद मोर्चा संभालते हुए पूर्व सीएम पर जमकर दवाबी हमला बोला है, उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया, साथ ही उन्होंने कहा कि मै कम बोलता हूं, लेकिन झूठ नहीं
सीएम कमल नाथ ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर शिवराज सिंह पर आरोप लगाए हैं और कहा है कि 21 लाख किसानों की लिस्ट शिवराज के घर पहुंचाई है, जिनका कर्ज माफ किया है. कमल नाथ ने ये भी कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने 21 लाख किसानों की जो सूची दी है वो वेबसाइट पर भी डाल दी गई है.
वहीं कमल नाथ ने ये भी कहा कि जो इतने साल मुख्यमंत्री रहा वह ऐसी बयानबाजी कर रहा है. उन्हें पता होना चाहिए कि कर्ज माफी की प्रक्रिया में कितना समय लगता है. मुख्यमंत्री ने कहा की शेड्यूल्ड बैंक से कहा था कि उद्योगपतियों के जब 40 फीसदी तक माफ करते हैं तो किसानों का भी कीजिए. बैंक ने 50 फीसदी वन टाइम सेटलमेंट में कर्ज माफ किया है.
कमल नाथ ने शिवराज को आड़े हाथों लेते ये भी कहा है कि शिवराज घोटाले में प्रदेश को छोड़ गए और अब बजट की बात कर रहे हैं, वे हमें बजट न बताएं. वहीं सीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग से अनुमति मिल गई है कि जहां चुनाव हो गया है वहां कर्ज माफी की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.