भोपाल। प्रदेश में चुनावी माहौल शुरू हो गया है. बीजेपी को कमलनाथ से मुकाबला करना है, लिहाजा पूरी बीजेपी कमलनाथ के हर एक्शन पर या तो हमला करती हैं या फिर चुटकी लेती है. ऐसे ही एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सवालों में कमलनाथ से एक और सवाल किया है. दरअसल सीएम शिवराज ने कमलनाथ के वचन पत्र की फिर याद दिलाई और पूछा कि "संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासी खेल स्कूल खोले जाएंगे, क्या आपने एक भी संभागीय स्तर पर फिर स्कूल खोला..क्यों झूठ बोलते हो क्यों भ्रम फैलाते हो..?
-
कमलनाथ जी ने संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल स्कूल खोलने की घोषणा की थी। क्या एक भी आवासीय खेल स्कूल खोला? क्यों झूठ बोलते हो?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अजूबा है कि शपथ दिला रहे हैं कि पिता सीएम बनेगा और पुत्र सांसद। मां-बेटे और पिता-पुत्र की कांग्रेस पार्टी न देश का भला कर सकती है, न प्रदेश का। pic.twitter.com/Mq9p6NLXCx
">कमलनाथ जी ने संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल स्कूल खोलने की घोषणा की थी। क्या एक भी आवासीय खेल स्कूल खोला? क्यों झूठ बोलते हो?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023
अजूबा है कि शपथ दिला रहे हैं कि पिता सीएम बनेगा और पुत्र सांसद। मां-बेटे और पिता-पुत्र की कांग्रेस पार्टी न देश का भला कर सकती है, न प्रदेश का। pic.twitter.com/Mq9p6NLXCxकमलनाथ जी ने संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल स्कूल खोलने की घोषणा की थी। क्या एक भी आवासीय खेल स्कूल खोला? क्यों झूठ बोलते हो?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023
अजूबा है कि शपथ दिला रहे हैं कि पिता सीएम बनेगा और पुत्र सांसद। मां-बेटे और पिता-पुत्र की कांग्रेस पार्टी न देश का भला कर सकती है, न प्रदेश का। pic.twitter.com/Mq9p6NLXCx
कमलनाथ का वचन पत्र बना झूठ पत्र: सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर वार करते हुए कहा कि, "कमलनाथ जी से सवालों का सिलसिला मेरा जारी है. मुझे पता है वह इधर-उधर की बात करके सवालों से बचेंगे, लेकिन उनके झूठ को आज पूरा मध्यप्रदेश देख रहा है. कमलनाथ जी आपने अपने वचन पत्र को झूठ पत्र बना दिया है."
ये खबरें भी पढ़ें: |
कमलनाथ और नकुलनाथ के वीडियो पर ली चुटकी: सीएम शिवराज ने कहा कि, "अब कांग्रेस में तो गजब की सिरफुटव्वल है, वो भावी मुख्यमंत्री भी बनते हैं, अवश्यं भावी मुख्यमंत्री भी बनते हैं, लेकिन उनके साथी कहते हैं अभी कुछ तय नहीं है. एक अजूबा देखिए एक वीडियो में कमलनाथ जी और नकुलनाथ जी के सामने ही शपथ दिलाई जा रही है कि बाप मुख्यमंत्री बनेगा और बेटा सांसद बनेगा. यह मां, बेटे की पार्टी और पिता, पुत्र की पार्टी ना तो प्रदेश का भला कर सकती है न देश का भला कर सकती है.
-
शिवराज जी कल खजुराहो में एक बहन ने आप से सवाल पूछा था कि रोजगार दीजिए और पेंशन दीजिए, लेकिन आप मुंह मोड़ कर चले आए। और अब भोपाल आकर महिला हित के बारे में मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। क्या यह नैतिक पतन की पराकाष्ठा नहीं है?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शिवराज जी कल खजुराहो में एक बहन ने आप से सवाल पूछा था कि रोजगार दीजिए और पेंशन दीजिए, लेकिन आप मुंह मोड़ कर चले आए। और अब भोपाल आकर महिला हित के बारे में मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। क्या यह नैतिक पतन की पराकाष्ठा नहीं है?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 24, 2023शिवराज जी कल खजुराहो में एक बहन ने आप से सवाल पूछा था कि रोजगार दीजिए और पेंशन दीजिए, लेकिन आप मुंह मोड़ कर चले आए। और अब भोपाल आकर महिला हित के बारे में मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। क्या यह नैतिक पतन की पराकाष्ठा नहीं है?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 24, 2023
कमलनाथ ने यूं दिया जवाब: शिवराज के तंज का जवाब देते हुए कमलनाथ मने कहा कि, "शिवराज जी कल खजुराहो में एक बहन ने आप से सवाल पूछा था कि रोजगार दीजिए और पेंशन दीजिए, लेकिन आप मुंह मोड़ कर चले आए और अब भोपाल आकर महिला हित के बारे में मुझसे सवाल पूछ रहे हैं. क्या यह नैतिक पतन की पराकाष्ठा नहीं है? पहले आप उस बहन के सवाल का जवाब दीजिए और उसके बाद जनता के सवाल का जवाब दीजिए कि आपने अपने वचन पत्र में घोषणा की थी कि 'लड़कियों को सैनिटरी उत्पाद तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु एक नई मुक्ता योजना के अंतर्गत सभी उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रा शौचालयों में स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे और शौचालयों का उन्नयन किया जाएगा.' यह सब क्यों नहीं किया शिवराज जी?"
-
शौचालयों में स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे और शौचालयों का उन्नयन किया जाएगा।' यह सब क्यों नहीं किया शिवराज जी?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शौचालयों में स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे और शौचालयों का उन्नयन किया जाएगा।' यह सब क्यों नहीं किया शिवराज जी?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 24, 2023शौचालयों में स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे और शौचालयों का उन्नयन किया जाएगा।' यह सब क्यों नहीं किया शिवराज जी?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 24, 2023