भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के असंभव को संभव करने वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'यह ऐसा दल है जो शिखर नेतृत्व को शून्य कर देता है. राज्य की जनता शिखर को शून्य पर ले जाएगी.'' कमलनाथ ने कहा, ''भाजपा की कथनी-करनी में सिर्फ फर्क नहीं बल्कि विरोधाभास भी है. ये एक विरोधाभास ही तो है कि मध्यप्रदेश भाजपा लिख रही है कि ''असंभव को संभव और शून्य को शिखर बनाने का नाम भाजपा है. जबकि बात और हालात ठीक इसके विपरीत हैं.''
-
भाजपा की कथनी-करनी में सिर्फ़ फ़र्क़ नहीं बल्कि विरोधाभास भी है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये एक विरोधाभास ही तो है कि मप्र भाजपा लिख रही है कि “असंभव को संभव और शून्य को शिखर बनाने का नाम ’भाजपा’ है।” जबकि बात और हालात ठीक इसके विपरीत हैं।
18 साल के शासनकाल में यदि भाजपा चाहती तो मप्र के विकास को…
">भाजपा की कथनी-करनी में सिर्फ़ फ़र्क़ नहीं बल्कि विरोधाभास भी है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 13, 2023
ये एक विरोधाभास ही तो है कि मप्र भाजपा लिख रही है कि “असंभव को संभव और शून्य को शिखर बनाने का नाम ’भाजपा’ है।” जबकि बात और हालात ठीक इसके विपरीत हैं।
18 साल के शासनकाल में यदि भाजपा चाहती तो मप्र के विकास को…भाजपा की कथनी-करनी में सिर्फ़ फ़र्क़ नहीं बल्कि विरोधाभास भी है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 13, 2023
ये एक विरोधाभास ही तो है कि मप्र भाजपा लिख रही है कि “असंभव को संभव और शून्य को शिखर बनाने का नाम ’भाजपा’ है।” जबकि बात और हालात ठीक इसके विपरीत हैं।
18 साल के शासनकाल में यदि भाजपा चाहती तो मप्र के विकास को…
घोटालों में लिप्त रही भाजपा: कमलनाथ ने आगे कहा, ''18 साल के शासनकाल में यदि भाजपा चाहती तो मध्यप्रदेश के विकास को 'संभव' कर सकती थी लेकिन भ्रष्टाचार की लिप्तता में व्यस्त रहने की वजह से भाजपा के लिए ऐसा करना असंभव ही रहा. शायद इसीलिए भाजपा ने हालातों को भांपते हुए और जनता के आक्रोश को समझते हुए अपने 'शिखर' नेतृत्व को इस चुनाव में 'शून्य' कर दिया है.''
'शिखर से शून्य' पर ले आयेगी भाजपा: कमलनाथ ने कहा, ''मुख्यमंत्री के मंच पर उपस्थित होते हुए भी किसी को उनका नाम लेने तक की याद नहीं आती, उनके काम की बात करना तो बहुत दूर की बात है. तो फिर ऐसा तथाकथित शिखर किस काम का जो दिखाई न दे. इस विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता भाजपा को 'शिखर से शून्य' पर ले आयेगी. भाजपा के राजनीतिक शिखर बिखर गये हैं.''
-
शिवराज जी,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अपनी ही सरकार और पार्टी में हाशिये पर डाल दिए जाने के बाद से आप अत्यंत असंतुलित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आज आपने सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए कह दिया कि गांधी परिवार ने देश को ठगा है, उनके बाप का क्या जाता है?
जिन प्रियंका जी के पूज्य पिताजी के बारे में आप इस भाषा का…
">शिवराज जी,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 13, 2023
अपनी ही सरकार और पार्टी में हाशिये पर डाल दिए जाने के बाद से आप अत्यंत असंतुलित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आज आपने सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए कह दिया कि गांधी परिवार ने देश को ठगा है, उनके बाप का क्या जाता है?
जिन प्रियंका जी के पूज्य पिताजी के बारे में आप इस भाषा का…शिवराज जी,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 13, 2023
अपनी ही सरकार और पार्टी में हाशिये पर डाल दिए जाने के बाद से आप अत्यंत असंतुलित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आज आपने सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए कह दिया कि गांधी परिवार ने देश को ठगा है, उनके बाप का क्या जाता है?
जिन प्रियंका जी के पूज्य पिताजी के बारे में आप इस भाषा का…
शिवराज को कोई नहीं पूछता: CM शिवराज ने बयान दिया था कि गांधी परिवार ने देश को ठगा है. इस बयान पर कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि ''अपनी ही सरकार और पार्टी में हाशिये पर डाल दिए जाने के बाद से आप (शिवराज) अत्यंत असंतुलित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. आज आपने सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए कह दिया कि गांधी परिवार ने देश को ठगा है, उनके बाप का क्या जाता है? जिन प्रियंका गांधी के पूज्य पिताजी के बारे में आप इस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी मातृभूमि के लिए शहीद हुए थे. प्रियंका की दादी इंदिरा गांधी ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना लहू भारत माता को समर्पित किया था. आपकी झूठ फरेब की राजनीति, आपको मुबारक हो.''