भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के 50% कमीशन लेने के कांग्रेस के आरोपों पर लगातार सियासत गर्म रही, शनिवार को आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. एक ओर कांग्रेस इस पूरे मुद्दे को सोशल मीडिया से लेकर तमाम जगह उठाती रही, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इस मामले में प्रियंका गांधी के भ्रष्टाचार वाले ट्वीट और कांग्रेस पर कानूनी कार्रवाई भी शुरू की. इस पर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
कमलनाथ का कहना है कि "भ्रष्टाचार में हजारों मामले लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी किन-किन पर केस करेगी. अब लगातार भ्रष्टाचार के मामले में पूरे प्रदेश में खुलासा हो रहा है, ऐसे में बीजेपी के लोगों के पास अब कुछ उपाय ही नहीं बचा है, इसलिए इस तरह कानूनी कार्रवाई का सहारा ले रहे हैं." कमलनाथ ने इस मामले में फिर लेटर को सही बताते हुए कहा कि "लेटर फर्जी हो, सही हो ,यह तो यहां खड़े हुए लोग ही बता देंगे, उनसे पूछ लें. यह सब लोग आपके पास एक नहीं 100 से 200 ऐसे पत्र ला देंगे और बता देंगे."
विंध्य क्षेत्र के मुहावरों और कहावतों का संग्रह: अर्जुन सिंह की पत्नी दिवंगत सरोज कुमारी द्वारा रचित "विंध्य की बेटी": "मुहावरों से झलकती ममता" नामक पुस्तक का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की स्मृति में बनाये गए 'अर्जुन सिंह सद्भावना फाउंडेशन' के सैम वर्मा और सिंह की पुत्री वीणा सिंह ने बताया "दिवंगत सरोज कुमारी ने मुहावरों और कहावतों का एक अनोखा संग्रह तैयार किया, इसे तैयार करने में उन्होंने अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण साल लगा दिये." उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मध्य प्रदेश खासकर विंध्य क्षेत्र के मुहावरों और कहावतों का संग्रह है, फाउंडेशन ने एक पुस्तक के रूप में लोगों के सामने इसे प्रस्तुत किया है."
बाबरी मस्जिद गिरने के दौरान अर्जुन सिंह थे दुखी: इधर अर्जुन सिंह के ऊपर लिखी गई पुस्तक में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें अर्जुन सिंह के बारे में कई नेताओं ने अपने विचार रखे तो डॉक्यूमेंट्री में बोलते हुए उसके सूत्रधार ने यह भी बताया कि "बाबरी मस्जिद गिरने के दौरान अर्जुन सिंह दुखी थे, इसको लेकर अर्जुन सिंह ने तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव को भी चेताया था कि ऐसा हो सकता है. मस्जिद गिरने के बाद नरसिंभा राव और अर्जुन सिंह में भी मतभेद देखे गए थे."