भोपाल। सीबीआई कोर्ट द्वारा बाबरी विध्वंस मामले में दिए गए फैसले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि, 'आखिरकार सच्चाई सामने आ गई है. बाबरी विध्वंस के दौरान तात्कालीन सरकारों ने CBI जैसी संस्थानों का राजनीतिक दुरुपयोग किया था.
सीबीआई कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं, जिस पर विजयवर्गीय का कहना है कि, 'कांग्रेस ने कभी भी संवैधानिक संस्थाओं को सम्मान नहीं किया. दुनिया में भारत की न्यायपालिका की प्रतिष्ठा है. बाबरी विध्वंस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने जिन्हें आरोपी बनाया था, उन्हें बरी कर दिया गया. इसके साथ ही विजयवर्गीय ने कहा कि, 'जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई'. वहीं हाथरस की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री योगी जहां पर हैं, वहां पर अन्याय नहीं होगा जो दोषी होगा उन्हें निश्चित रूप से सजा मिलेगी ये हमें विश्वास है'.