इंदौर। हाल ही में इंदौर से विधायक चुने गए बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मध्य प्रदेश में नए मंत्रिमंडल के गठन पर फैसला रविवार को भाजपा की बैठक में लिया जाएगा. वरिष्ठ नेता और नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय से जब सवाल किया गया कि क्या वह आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में बड़ी भूमिका में नजर आएंगे. इस पर उन्होंने कहा, "मैं अभी भी बड़ी भूमिका में हूं. मैं बीजेपी का महासचिव हूं". बता दें कि मध्यप्रदेश में मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी विजयवर्गीय सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को क्या भूमिका देगी, इसको लेकर कुछ साफ नहीं हो रहा है.
कौन बनेगा मंत्री, इसी पर नजरें : बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में विजयवर्गीय ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को हराकर इंदौर-1 निर्वाचन क्षेत्र जीता है. मंत्रिमंडल के गठन के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, "इस मामले में 17 दिसंबर को पार्टी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा." बता दें कि मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अब कौन -कौन मंत्री बनेगा, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. Kailash Vijayvargiya on MP cabinet
ALSO READ: |
कांग्रेस पर साधा निशाना : कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी लगभग 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति की वसूली को दबाने के लिए संसद सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, "सुरक्षा उल्लंघन की जांच की जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार मामले की पूरी जांच करेगी. शाह के आश्वासन के बावजूद, अगर विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है, तो ऐसा लगता है कि उनके इरादे अच्छे नहीं हैं." Kailash Vijayvargiya on MP cabinet