भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे, जिस पर तंज कसते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन को भी मात दे देते. विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु पहुंचकर धरना देने पर बुधवार को ट्वीट कर तंज कसा है और कहा कि 'बेंगलुरु में नौटंकी! हमारा सौभाग्य है कि ये माननीय राजनीति में हैं. यदि बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन को भी मात दे देते.
-
बेंगलुरु में नौटंकी !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारा सौभाग्य है कि ये माननीय राजनीति में है। यदि बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन जी को भी मात कर देते! pic.twitter.com/1oXQM1vxhi
">बेंगलुरु में नौटंकी !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 18, 2020
हमारा सौभाग्य है कि ये माननीय राजनीति में है। यदि बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन जी को भी मात कर देते! pic.twitter.com/1oXQM1vxhiबेंगलुरु में नौटंकी !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 18, 2020
हमारा सौभाग्य है कि ये माननीय राजनीति में है। यदि बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन जी को भी मात कर देते! pic.twitter.com/1oXQM1vxhi
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों के साथ बेंगलुरु पहुंचे और उन 22 विधायकों से मुलाकात करना चाहते थे, जो बेंगलुरु में है, लेकिन मुलाकात न कराए जाने पर दिग्विजय सिंह धरने पर बैठ गए, उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया गया और फिर जमानत पर छोड़ दिया गया.
राज्य के 22 विधायक इन दिनों बेंगलुरु में हैं. ये सभी विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से छह विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. इन स्थितियों में भाजपा का आरोप है कि सरकार अल्पमत में है, वहीं कांग्रेस की ओर से भाजपा पर विधायकों को बंधक बनाए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं.