इंदौर। परदेसी पुरा के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के अलावा यहां मौजूद अनाथ और दृष्टिहीन बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए हर साल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचते हैं. उनकी कोशिश रहती है कि जिन बच्चों का घर नहीं है या जो बच्चे शारीरिक रूप से अक्षम होते हैं उनके साथ रक्षाबंधन की खुशियां साझा कर सकें.
हर साल यहां कैलाश विजयवर्गीय और बच्चों के बीच अंताक्षरी का मुकाबला होता है, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय हर साल बच्चों से हार जाते हैं. हारने के बाद वह बच्चों की इच्छा के मुताबिक उन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर गिफ्ट देते हैं. इस दौरान सभी दृष्टिहीन बच्चियां कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला को राखी बांधती हैं.
1983 से लगातार यह आयोजन होता रहा है. इसीलिए हर साल वृद्ध आश्रम परिवार और बच्चों को इंतजार रहता है कि कब अंताक्षरी होगी और कब वह कैलाश विजयवर्गी को अंताक्षरी में हरा सकेंगे.