भोपाल। बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद कैलाश सारंग पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार भोपाल के सुभाषनगर विश्राम घाट में किया गया. जहां उनके बेटे और मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें मुखाग्नि दी. कैलाश सारंग की अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बता दें कि लंबे समय से बीमार चल रहे कैलाश सारंग का एक दिन पहले मुंबई के निजी अस्पताल में निधन हो गया था.
मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया कंधा
मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग का पार्थिव शरीर रविवार को स्टेट हैंगर पहुंचा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया और श्रद्धांजलि दी. सीएम शिवराज ने कैलाश सारंग के दोनों बेटों विवेक सारंग और विश्वास सारंग के साथ ही परिवार के शोकाकुल सदस्यों को ढाढस बंधाया. कैलाश नारायण सारंग का पार्थिव शरीर स्टेट हैंगर से 74 बंगले स्थित उनके निवास पर लाया गया था. जिसके बाद प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया था. जिसके बाद सुभाष नगर विश्राम घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ.
भाजपा नेता कैलाश नारायण सारंग का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
पार्टी के लिए समर्पित रहा कैलाश सारंग का पूरा जीवन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैलाश सारंग को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी का यह भव्य स्वरूप बना है. पहले जनसंघ, फिर जनता पार्टी और फिर भारतीय जनता पार्टी का संगठन उन्होंने प्रदेश में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि सारंग जैसे व्यक्ति युगों में पैदा होते हैं और हम सब के लिए उनका जीवन और कार्यप्रणाली प्रेरणा का स्त्रोत है. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सारंग को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सारंग का निधन हम सबके लिए अत्यंत दुख की घड़ी है. वह जब तक जिए उन्होंने भाजपा के कार्यो का विस्तार कैसे हो, नए कार्यकतार्ओं का निर्माण कैसे हो, इसी सोच के साथ लगातार पार्टी की सेवा की. शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के लाखों कार्यकतार्ओं की ओर से स्वर्गीय कैलाश सारंग को श्रद्धासुमन अर्पित की.
कमलनाथ ने दी थी श्रद्धांजलि
बीजेपी नेता कैलाश सारंग के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कैलाश सारंग के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान और पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.