भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल को लेकर शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं, माना जा रहा है कि देवशयनी ग्यारस के पहले मध्यप्रदेश में शिवराज अपनी नई टीम के साथ होंगे. शिवराज सिंह चौहान की नई टीम को लेकर ज्योतिषाचार्य पहलाद पंडा का कहना है कि ग्रह नक्षत्रों की गणना के अनुसार यदि देवशयनी ग्यारस के पहले शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो यह तय है कि स्थिर रहने वाली सरकार होगी.
बीजेपी आम तौर पर संस्कार और रीति-रिवाजों परंपराओं को मानने वाली पार्टी है. ऐसे में जानकारों के अनुसार शिवराज भी यही चाहते हैं कि देवशयनी ग्यारस के पहले प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो और संभावना है कि 30 जुलाई को प्रदेश में नए मंत्रिमंडल की टीम खड़ी हो सकती है. ज्योतिषाचार्य प्रहलाद पंडा के अनुसार यदि 30 जून को मंत्रिमंडल मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो ऐसे में शपथ लेने वाले मंत्री स्थिर सरकार चला पाएंगे. हालांकि चार महीने बाद जरूर ग्रहों की स्थितियां बदलने के बाद कुछ उठापटक की संभावनाएं नजर आती हैं.
शिवराज मंत्रिमंडल पर जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक शिव अनुराग पटैरिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी हर कोई शुभ कार्य, समय, काल और परिस्थितियों के अनुसार करती है. ऐसे में पूरी संभावना है कि देवउठनी ग्यारस के पहले शिवराज अपनी नई टीम बनाकर मध्य प्रदेश की जनता के सामने होंगे. अब देखना यही है कि 1 जुलाई से 4 महीने तक ज्योतिष के अनुसार कोई शुभ कार्य नहीं होंगे तो क्या मंगलवार या बुधवार को शिवराज मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो पाएगा.