भोपाल । राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने बंगाल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए पथराव की निंदा की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में बंगाल में गुंडाराज चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर जो वार किया वह उसका उदाहरण है. उसकी जितनी निंदा कि जाए कम है. उनका कहना है कि जो प्रजातंत्र के ऊपर तांडव नृत्य रचा जा रहा है, मुझे विश्वास है कि आने वाले चुनाव में बंगाल की जनता ऐसी सरकार को उखाड़ कर फेंकेगी और वहां प्रजातांत्रिक सरकार स्थापित करेंगी.
किसान आंदोलन पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसान आंदोलन पर कहा कि केंद्र की सरकार किसान के पक्ष में और हित में नितियों को पूर्ण रुप से देशभर में पारित कर रही हैं. भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां कृषि प्रधान हमारी सरकार है. किसानों से साथ मिलजुलकर का उनकी कठिनाईयों का समाधान निकालना, गलतफहमियों को दूर करना हमारा संकल्प है. उनका कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार किसानों के साथ बैठ रहे है, मुझे विश्वास है कि किसानों की समस्या का हाल जरूर निकलेगा.
मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
कैबिनेट विस्तार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय संगठन का विषय बताते हुए कहा कि इस पर टिप्पणी करने का अधिकार हमारे पास नहीं है. उनका कहना है कि हम लोग जनसेवक है और जनसेवा के रास्त पर हम लोग काम करते रहेंगे. आज ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायक तुलसीदास सिलावट, मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, मंत्री प्रभु राम चौधरी, मंत्री हरदीप सिंह डंग और पूर्व मंत्री सरताज सिंह के साथ सीएम हाउस पहुंचे थे, जहां वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक माह के अंदर यह तीसरा दौरा है. मुलाकात के बाद दोपहर 2:45 बजे शाजापुर में सिंधिया नगर पालिका के कई विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही शाम को इंदौर में विधायक मनोज चौधरी की बेटी की शादी में शामिल होंगे.
पढ़ें : प. बंगाल: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव, टीएमसी पर आरोप
क्या है पूरा मामला ?
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर का दौरा कर रहे है. इसी बीच बंगाल प्रभारी और बीजेपी के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव हुआ. बीजेपी ने इन पथरावों के पीछे राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है. दरअसल दक्षिण 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला रोकने की कोशिश की, इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी भी की. सुरक्षा एजेंसियों ने जेपी नड्डा के काफिले को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
इससे पहले बीजेपी ने दावा किया कि टीएमसी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी नगर अध्यक्ष सुरजीत हल्दर पर हमला किया है. बीजेपी का आरोप था कि जब जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता झंडा-पोस्टर लगा रहे थे, तभी टीएमसी के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया.