भोपाल(PTI)। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में दंगल जारी है. बीजेपी और कांग्रेस में लगातार वार-पलटवार हो रहा है. नेताओं के बीच बयानबाजी के साथ ही एक-दूसरे पार्टियों के नेताओं में हेरफेर भी जारी है. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस से पूर्व प्रमुख अरुण यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान पर राज्य की सियासत गरमा गई है. उनके इस विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता लगातार हमलावर हैं. अब बीजेपी के नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "अरुण यादव इस बयान की प्रतिक्रिया देने के लिए हम आपके स्तर तक नहीं गिर सकते हैं. जनता आपको जवाब देगी."
-
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग मध्य प्रदेश कांग्रेस की बौखलाहट दर्शाती है।इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के बयानवीर आती हुई हार को देखकर मर्यादा भूल जाते हैं। @MPArunYadav जी, इस बयान की प्रतिक्रिया देने के लिए हम आपके स्तर… https://t.co/LrKnhyKtTe
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग मध्य प्रदेश कांग्रेस की बौखलाहट दर्शाती है।इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के बयानवीर आती हुई हार को देखकर मर्यादा भूल जाते हैं। @MPArunYadav जी, इस बयान की प्रतिक्रिया देने के लिए हम आपके स्तर… https://t.co/LrKnhyKtTe
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 15, 2023माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग मध्य प्रदेश कांग्रेस की बौखलाहट दर्शाती है।इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के बयानवीर आती हुई हार को देखकर मर्यादा भूल जाते हैं। @MPArunYadav जी, इस बयान की प्रतिक्रिया देने के लिए हम आपके स्तर… https://t.co/LrKnhyKtTe
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 15, 2023
सिंधिया का अरुण यादव पर वार: गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मध्यप्रदेश इकाई के एक नेता की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. अरुण यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए ट्विटर पर कहा कि "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग मध्य प्रदेश कांग्रेस की बौखलाहट दर्शाती है. इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के बयानवीर आती हुई हार को देखकर मर्यादा भूल जाते हैं. अरुण यादव के इस बयान की प्रतिक्रिया देने के लिए हम आपके स्तर तक नहीं गिर सकते हैं, जनता आपको जवाब देगी."(Scindia react on Arun Yadav statement)
पीएम मोदी पर अरुण यादव का बयान: दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल से देश के 10 लाख बूथों पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करने वाले हैं. इसी कार्यक्रम को लेकर बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 1 सवाल का जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने संवाददाताओं से कहा कि "मोदी जी आ सकते हैं. उनके ऊपर वाले भी आ सकते हैं. भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा जी आ रहे हैं. अगर मोदी जी के पिता चाहते हैं तो वह भी आ सकते हैं, हमारे पास कोई मुद्दा नहीं है."
-
आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यही "कांग्रेसी कल्चर", इनकी मोहब्बत की दुकान है ।
मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं।
कांग्रेस रसातल में जा रही है और…
">आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 14, 2023
यही "कांग्रेसी कल्चर", इनकी मोहब्बत की दुकान है ।
मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं।
कांग्रेस रसातल में जा रही है और…आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 14, 2023
यही "कांग्रेसी कल्चर", इनकी मोहब्बत की दुकान है ।
मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं।
कांग्रेस रसातल में जा रही है और…
पढ़ें ये खबरें.... |
अरुण यादव पर सीएम शिवराज का वार: अरुण यादव के इस विवादित टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि "आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है. यही कांग्रेसी कल्चर, इनकी मोहब्बत की दुकान है. मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं. कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है. अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है, आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है. अरुण जी आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी."