भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. हालांकि सिंधिया ने इस संबध में पूछे गए सवाल को टाल दिया. प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल को टालते हुए उन्होंने मीडिया से मुस्कुराते हुए कहा कि, वो सिर्फ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के डिनर कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं आप सभी का भी स्वागत है.
केपी यादव पर साधा निशाना
कमलनाथ सरकार में श्रम मंत्री महेंद्र सिसोदिया को केपी यादव द्वारा सिंधिया का चमचा बताए जाने के पर ज्योतिरादित्य ने कहा कि राजनीति का एक स्तर होना चाहिए और बोलने की भी एक मर्यादा होनी चाहिए. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर आयोजित डिनर कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों को भी बुलाया गया था. काफी देर तक यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ का इंतजार होता रहा, लेकिन कई कार्यक्रमों में व्यस्त होने के चलते वो नहीं पहुंचे.
बीजेपी को सिंधिया की नसीहत
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, वो डिनर पर आए हैं इसमें राजनीति वाली कोई बात नहीं है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, वो अपनी चिंता करें, मेरी और कांग्रेस की चिंता छोड़ दें. बीजेपी सांसद केपी यादव के यहां शोकसभा में शामिल होने के कार्यक्रम को निरस्त करने पर सिंधिया ने सफाई देते हुए कहा कि, मेरी सोच स्पष्ट है, यदि मेरे क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के यहां किसी प्रकार का शोक या कोई घटना हो जाती है तो वहां जाना मेरा दायित्व बनता है, लेकिन यदि किसी को ऐसा लगता है कि, मुझे नहीं आना चाहिए तो मुझे यह भी स्वीकार है.
फिलहाल भोपाल में ही रहेंगे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 दिनों तक भोपाल में ही रहेंगे शुक्रवार सुबह कांग्रेस कार्यालय में वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए सभा को संबोधित भी करेंगे, जिसकी तैयारियां भी काफी जोर-शोर से की गई हैं. भोपाल प्रवास पर आए सिंधिया ने निजी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. इसके अलावा जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के बड़े भाई के निधन पर उनके निवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया.