ETV Bharat / state

ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, पत्नी प्रियदर्शनी गुना-शिवपुरी सीट से लड़ सकती हैं चुनाव - गुना

सिंधिया घराने की महारानी ने गुना-शिवपुरी क्षेत्र में बढ़ाई सक्रियता, लोकसभा चुनाव लड़ने की है चर्चा

फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 10:23 PM IST

ग्वालियर/भोपाल। विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस में चल रही मौजूदा राजनीतिक हलचल से लग रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कई नए चेहरे चुनाव में नजर आ सकते हैं. वहीं चर्चा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर संसदीय सीट से तो वहीं उनकी पत्नी गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की गुना-शिवपुरी क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि वो लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. प्रियदर्शनी राजे का गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में 9 दिवसीय दौरा भी तय हो गया है जिसमें वो 18 से 26 फरवरी तक क्षेत्र का भ्रमण करेंगी.

आगामी लोकसभा चुनाव और कांग्रेस
undefined

ऐसे में अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी को कांग्रेस गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर मौका देती है तो जाहिर है सिंधिया ग्वालियर संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. ग्वालियर संसदीय सीट उनके पिता माधव राव सिंधिया की संसदीय सीट रह चुकी है.

भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा घाड़गे को गुना-शिवपुरी का लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है. उन्हें सिंधिया समर्थक भी माना जाता है. उनका कहना है कि गुना-शिवपुरी क्षेत्र की जनता भी चाहती है कि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया उनका प्रतिनिधित्व करें. वहीं कांग्रेस चाहती है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस के मजबूत होने के बाद इसे और मजबूत किया जाए और सिंधिया ग्वालियर क्षेत्र से चुनाव लड़े. हालांकि, घाड़गे ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव लड़ने का फैसला सिंधिया पर ही छोड़ा हुआ है कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

ग्वालियर/भोपाल। विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस में चल रही मौजूदा राजनीतिक हलचल से लग रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कई नए चेहरे चुनाव में नजर आ सकते हैं. वहीं चर्चा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर संसदीय सीट से तो वहीं उनकी पत्नी गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की गुना-शिवपुरी क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि वो लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. प्रियदर्शनी राजे का गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में 9 दिवसीय दौरा भी तय हो गया है जिसमें वो 18 से 26 फरवरी तक क्षेत्र का भ्रमण करेंगी.

आगामी लोकसभा चुनाव और कांग्रेस
undefined

ऐसे में अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी को कांग्रेस गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर मौका देती है तो जाहिर है सिंधिया ग्वालियर संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. ग्वालियर संसदीय सीट उनके पिता माधव राव सिंधिया की संसदीय सीट रह चुकी है.

भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा घाड़गे को गुना-शिवपुरी का लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है. उन्हें सिंधिया समर्थक भी माना जाता है. उनका कहना है कि गुना-शिवपुरी क्षेत्र की जनता भी चाहती है कि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया उनका प्रतिनिधित्व करें. वहीं कांग्रेस चाहती है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस के मजबूत होने के बाद इसे और मजबूत किया जाए और सिंधिया ग्वालियर क्षेत्र से चुनाव लड़े. हालांकि, घाड़गे ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव लड़ने का फैसला सिंधिया पर ही छोड़ा हुआ है कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश की सत्ता पर 15 साल बाद काबिज होने के बाद कांग्रेस अब लोकसभा 2014 का बदला लेने में कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है। मौजूदा राजनीतिक हलचल से लग रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव कई नए चेहरे जहां कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए नजर आएंगे, तो कई बड़े नेता अपनी सीट बदल कर भाजपा के खेमे में खलबली मचाते नजर आएंगे। खासकर ग्वालियर चंबल की राजनीति में बदलते समीकरण इसी तरफ संकेत कर रहे हैं। दरअसल सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में सक्रियता जहां उनकी सक्रिय राजनीति में उतरने का संकेत दे रही है, वहीं इस बात से ये संकेत भी मिल रहे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सीट बदलकर अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की परंपरागत सीट ग्वालियर से किस्मत आजमा सकते हैं। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जल्द ही गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र का 9 दिन का दौरा करने वाली हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही गुना संसदीय क्षेत्र का चुनाव का प्लान तैयार कर अपने समर्थकों को सक्रिय कर चुके हैं। उसके बाद प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के दौरे से साफ संकेत मिल रहे हैं कि गुना शिवपुरी से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।


Body:दरअसल प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र का दौरा भी तय हो गया है। प्रियदर्शनी राजे 18 फरवरी से 26 फरवरी तक गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी।अपने 9 दिन के दौरे में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गुना शिवपुरी लोकसभा सीट की सभी 8 विधानसभाओं का दौरा करेंगी। इस दौरे में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता से मुलाकात के बाद महिला सम्मेलन भी आयोजित किए गए हैं।जिसमें प्रियदर्शनी राजे सिंधिया सक्रियता के साथ शामिल होंगी।जहां तक प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने की बात कहें तो ऐसे संकेत पिछले साल ही मिल गए थे। जब उनका नाम शिवपुरी नगरपालिका क्षेत्र में मतदाता के रूप में शामिल किया गया था।प्रियदर्शनी राजे सिंधिया शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र की मतदाता बन चुकी हैं। ऐसे में अगर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ती हैं, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सीट बदल सकते हैं ।राजनीतिक हलकों में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल संभाग में मिले अच्छे परिणामों के बाद अपने पिता की परंपरागत सीट ग्वालियर से चुनाव लड़ सकते हैं। पिछले दिनों ग्वालियर में उनकी विकास कार्यों को लेकर सक्रियता और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद भी इसी तरह के संकेत मिलना शुरू हो चुके हैं। इस खास रणनीति के पीछे यह माना जा रहा है कि कांग्रेस अपनी गुना शिवपुरी संसदीय सीट को बचाते हुए ग्वालियर लोकसभा सीट भाजपा से छीनने की कोशिश में जुट गई है। हालांकि ग्वालियर संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के लिए कड़ी चुनौती मिल चुकी है और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने उन्हें गली-गली घूमने पर मजबूर कर दिया था। लेकिन अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और ग्वालियर चंबल संभाग में विधानसभा चुनाव में मिले कांग्रेस को भारी समर्थन के बाद परिस्थितियां बदली हुई नजर आ रही है। ऐसे में कांग्रेस का यह दाव भाजपा को अपनी सीट बचाने में मुश्किल खड़ी कर सकता है।


Conclusion:भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक कृष्णा घाडगे को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुना का लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनका कहना है कि गुना शिवपुरी क्षेत्र की जनता भी चाहती है कि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करें। वहीं कांग्रेसी भी चाहती है कि ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस के मजबूत होने के बाद इस मजबूती के मुख्य कर्णधार ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में सक्रिय किया जाएगा। फिलहाल यह फैसला ज्योतिरादित्य सिंधिया को घोषित करना है कि उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कहां से चुनाव लड़ती है और कांग्रेस आलाकमान ने भी उन्हीं के ऊपर छोड़ा हुआ है। लेकिन गुना शिवपुरी में उनके दिन के दौरे से साफ है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की सीट से और प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.