ग्वालियर/भोपाल। विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस में चल रही मौजूदा राजनीतिक हलचल से लग रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कई नए चेहरे चुनाव में नजर आ सकते हैं. वहीं चर्चा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर संसदीय सीट से तो वहीं उनकी पत्नी गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की गुना-शिवपुरी क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि वो लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. प्रियदर्शनी राजे का गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में 9 दिवसीय दौरा भी तय हो गया है जिसमें वो 18 से 26 फरवरी तक क्षेत्र का भ्रमण करेंगी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
ऐसे में अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी को कांग्रेस गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर मौका देती है तो जाहिर है सिंधिया ग्वालियर संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. ग्वालियर संसदीय सीट उनके पिता माधव राव सिंधिया की संसदीय सीट रह चुकी है.
भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा घाड़गे को गुना-शिवपुरी का लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है. उन्हें सिंधिया समर्थक भी माना जाता है. उनका कहना है कि गुना-शिवपुरी क्षेत्र की जनता भी चाहती है कि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया उनका प्रतिनिधित्व करें. वहीं कांग्रेस चाहती है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस के मजबूत होने के बाद इसे और मजबूत किया जाए और सिंधिया ग्वालियर क्षेत्र से चुनाव लड़े. हालांकि, घाड़गे ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव लड़ने का फैसला सिंधिया पर ही छोड़ा हुआ है कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.