भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत 'टाइगर जिंदा है' जैसे जुमले तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन सिंधिया ने खुद को 'काला कौआ' कहकर सबको चौंका दिया है. अशोकनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद सिंधिया ने पूर्वसीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला, इसी दौरान उन्होंने खुद को 'काला कौआ' बताते हुए कहा कि, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया काला कौआ है'.
'जब हम छोटे थे. तो हमें हमारी मां, मौसी, पिता, मामा एक कहानी सुनाते थे कि, 'झूठ बोले कौआ काटे, काले कौवे से डरियो' सिंधिया ने कहा कि, सुन लो कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया 'काला कौआ' है.
सिंधिया, बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के पक्ष में आम सभा करने अशोकनगर के साडोरा पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए ये बातें कहीं
कैबिनेट विस्तार के बाद सिंधिया की दहाड़, 'टाइगर अभी जिंदा है'
इससे पहले शिवराज कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद राजभवन से बाहर निकले वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया था कि, 'टाइगर अभी जिंदा है.' सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर प्रदेश की सियासत खूब गरमाई थी, कांग्रेसियों ने भी आड़े हाथों लेते हुए जमकर चुटकी ली थी.
शिवराज ने भी खुद को बताया था टाइगर
15 साल की बीजेपी सरकार जाने के बाद कांग्रेस सत्ता में आई थी, तब शिवराज को लेकर कांग्रेसियों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे, तब शिवराज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था कि, 'टाइगर अभी जिंदा है', इसके साथ ही उन्होंने सत्ता में वापसी करने की भी हुंकार भरी थी.
'टाइगर' के बाद सिंधिया ने खुद को बताया 'काला कौआ', कहा: बच के रहना कमलनाथ
मध्यप्रदेश के उपचुनाव में इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी शोर है. एक तरफ जहां सीएम शिवराज अपने आपको टाइगर कहते आए हैं. तो अब खुद को टाइगर बताने वाले सिंधिया अपने आपको 'काला कौआ' बताने लगे हैं.