भोपाल। पिछले तीन दिन से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी की सियासत में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. लगातार अपने समर्थक और मंत्रियों के घर कहीं डिनर तो कहीं नाश्ता के लिए पहुंच रहे हैं. सिंधिया की इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दो दिन पहले परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के बंगले पर डिनर डिप्लोमेसी करते नजर आए तो आज चिकित्सा शिक्षा और संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के घर ब्रेकफास्ट करने पहुंचे.
ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी में सिंधिया समर्थक मंत्री भी पहुंचे, जिसमें श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ, खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी भी पहुंची. इस दौरान इमरती देवी एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छूते हुए कैमरे में कैद हुईं. इससे पहले सिंधिया समर्थकों में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया खुद को चमचा कह चुके हैं. चमचे वाले बयान का उनके दूसरे समर्थक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने समर्थन भी किया था.
सिंधिया करीब 30 मिनट तक विजयलक्ष्मी साधौ के बंगले पर रहे इस दौरान साधौ के पूरे परिवार से भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की. मुलाकात के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बचते नजर आए तो वहीं मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ का कहना था कि हमारे वरिष्ठ नेता हैं अगर हमारे घर आते हैं तो हमें खुशी मिलती हैं, उन्होंने कहा कि वे सिर्फ चाय पीने आए थे, इसके अलावा और कोई भूमिका नहीं है.