दिल्ली/भोपाल। सिंधिया समर्थक 21 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस दौरान जेपी नड्डा के आवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह भी मौजूद रहे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले जनसेवा करेंगे
सिंधिया ने कहा हमारे पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं, अध्यक्ष ने उन्हें आशीर्वाद दिया और अब जनता के बीच में जनसेवा के लक्ष्य के बीच आगे बढ़ेंगे. जब सिंधिया से पूछा गया क्या सभी विधायकों को उपचुनाव में टिकट मिलेगा तो उन्होंने टिकट मिलने का दावा भी किया. अब हम सब बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे.
कैलाश विजयवर्गीय बोले विकास जिन्हें पसंद वो पार्टी में शामिल
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि जो लोग राजनीति में विकास पसंद करते हैं, उन सभी कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल किया गया है. उन्होंने सीएम के सवाल पर कहा कि आने वाले समय में पता चल जाएगा मुख्यमंत्री कौन होगा, जो भी होगी पार्टी का कार्यकर्ता होगा.
राकेश सिंह बोले सभी हमारे परिवार का हिस्सा
पूर्व विधायकों को प्रत्याशी बनाने के सवाल पर राकेश सिंह ने कहा कि आगे सारी चीजें तय होंगी और अब वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं, इसलिए वो लोग हमारे परिवार का हिस्सा हैं.