ETV Bharat / state

एमपी में सशर्त काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स, सरकार को दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम - OPD closed against delay in NEET PG counseling

काम पर लौटे एमपी के जूनियर डॉक्टर्स, आज से स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर (Junior doctors returned on conditional work in MP) लौट आएंगी. पर इस समस्या का अभी मुकम्मल समाधान नहीं हो सका है, जूनियर डॉक्टर्स एसोशिएशन ने सरकार को 16 दिसंबर तक का समय दिया है, यदि तब तक उनकी मांगे फुलफिल नहीं होती हैं तो फिर से हड़ताल पर जाना उनकी मजबूरी होगी.

Junior doctors returned on conditional work in Madhya Pradesh
एमपी में सशर्त काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:00 AM IST

भोपाल। नीट की पीजी काउंसलिंग जल्द कराने की मांग को लेकर देश भर के रेसिडेंट डॉक्टर्स और जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर थे, ऐसे में इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित हो रही थी. गुरुवार की दोपहर जूनियर डॉक्टर्स की केंद्रीय बॉडी फोर्डा ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद रात तक मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स ने भी हड़ताल वापसी का एलान कर दिया था, आज से हड़ताली डॉक्टर्स काम पर लौट (Junior doctors returned on conditional work in MP) आएंगे और मरीजों को आसानी से उपचार मिलने लगेगा. जूनियर डॉक्टर्स की केंद्रीय समिति ने सरकार को एक हफ्ते का समय दिया है, उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Junior doctors returned on conditional work in Madhya Pradesh
एमपी में सशर्त काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स

नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी के खिलाफ हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्स, मरीज परेशान

16 दिसंबर तक जेडीए ने रोकी हड़ताल

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष हरीश पाठक ने बताया कि दिल्ली के नेशनल लेवल ऑर्गेनाइजेशन FORDA-FAIMA एवं अन्य राज्य के जेडीए ने यह निर्णय लिया है कि यह देशव्यापी आंदोलन जो NEET-PG की काउंसलिंग में हो रहे विलंब के विरुद्ध चल रहा था, उस पर सरकार के सकारात्मक रवैये को देखते हुए आज से एक हफ्ते के लिए हड़ताल को होल्ड किया जाता है, उसी तर्ज पर अब भोपाल एवं मध्यप्रदेश के बाकी मेडिकल कॉलेज भी अपने इस प्रोटेस्ट को 16 दिसंबर तक होल्ड पर रखेंगे.

Junior doctors returned on conditional work in Madhya Pradesh
एमपी में सशर्त काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स

नीट पीजी काउंसलिंग जल्द कराए केंद्र

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एक हफ्ते में उम्मीद है कि राज्य सरकार मरीजों की सेवाओं में आ रहे जूनियर डॉक्टर्स के अभाव को पूर्ण करने के लिए नॉन एकेडमिक जेआर (MBBS Passout Student) की नियुक्ति जल्द से जल्द करेगी एवं केंद्र सरकार नीट पीजी काउंसलिंग (OPD closed against delay in NEET PG counseling) को जल्द से जल्द कराने की कोशिश करेगी.

हमारी चाहत नहीं मजबूरी है हड़ताल

अगर यह सारी चीजें अगले एक हफ्ते तक नहीं होती है तो जैसा कि हमारे पत्र में बताया गया है कि हम मजबूर होंगे कि इमरजेंसी सुविधाओं के साथ सारी सुविधाएं बंद करनी पड़ जाएंगी, जोकि बिल्कुल नहीं चाहते हैं, सरकार से हमारा अनुरोध है कि नीट पीजी काउंसलिंग को जल्द से जल्द कराया जाए एवं जब तक काउंसलिंग से नए जूनियर डॉक्टर्स की भर्ती नहीं हो जाती तब तक नॉन एकेडमिक जीआर की नियुक्ति कर इस अभाव को पूर्ण किया जाए.

भोपाल। नीट की पीजी काउंसलिंग जल्द कराने की मांग को लेकर देश भर के रेसिडेंट डॉक्टर्स और जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर थे, ऐसे में इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित हो रही थी. गुरुवार की दोपहर जूनियर डॉक्टर्स की केंद्रीय बॉडी फोर्डा ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद रात तक मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स ने भी हड़ताल वापसी का एलान कर दिया था, आज से हड़ताली डॉक्टर्स काम पर लौट (Junior doctors returned on conditional work in MP) आएंगे और मरीजों को आसानी से उपचार मिलने लगेगा. जूनियर डॉक्टर्स की केंद्रीय समिति ने सरकार को एक हफ्ते का समय दिया है, उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Junior doctors returned on conditional work in Madhya Pradesh
एमपी में सशर्त काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स

नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी के खिलाफ हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्स, मरीज परेशान

16 दिसंबर तक जेडीए ने रोकी हड़ताल

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष हरीश पाठक ने बताया कि दिल्ली के नेशनल लेवल ऑर्गेनाइजेशन FORDA-FAIMA एवं अन्य राज्य के जेडीए ने यह निर्णय लिया है कि यह देशव्यापी आंदोलन जो NEET-PG की काउंसलिंग में हो रहे विलंब के विरुद्ध चल रहा था, उस पर सरकार के सकारात्मक रवैये को देखते हुए आज से एक हफ्ते के लिए हड़ताल को होल्ड किया जाता है, उसी तर्ज पर अब भोपाल एवं मध्यप्रदेश के बाकी मेडिकल कॉलेज भी अपने इस प्रोटेस्ट को 16 दिसंबर तक होल्ड पर रखेंगे.

Junior doctors returned on conditional work in Madhya Pradesh
एमपी में सशर्त काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स

नीट पीजी काउंसलिंग जल्द कराए केंद्र

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एक हफ्ते में उम्मीद है कि राज्य सरकार मरीजों की सेवाओं में आ रहे जूनियर डॉक्टर्स के अभाव को पूर्ण करने के लिए नॉन एकेडमिक जेआर (MBBS Passout Student) की नियुक्ति जल्द से जल्द करेगी एवं केंद्र सरकार नीट पीजी काउंसलिंग (OPD closed against delay in NEET PG counseling) को जल्द से जल्द कराने की कोशिश करेगी.

हमारी चाहत नहीं मजबूरी है हड़ताल

अगर यह सारी चीजें अगले एक हफ्ते तक नहीं होती है तो जैसा कि हमारे पत्र में बताया गया है कि हम मजबूर होंगे कि इमरजेंसी सुविधाओं के साथ सारी सुविधाएं बंद करनी पड़ जाएंगी, जोकि बिल्कुल नहीं चाहते हैं, सरकार से हमारा अनुरोध है कि नीट पीजी काउंसलिंग को जल्द से जल्द कराया जाए एवं जब तक काउंसलिंग से नए जूनियर डॉक्टर्स की भर्ती नहीं हो जाती तब तक नॉन एकेडमिक जीआर की नियुक्ति कर इस अभाव को पूर्ण किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.