भोपाल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है शुक्रवार यानी आज को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक बुलाई है. बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष अपने राज्यों के सांसदों के क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं के हुए कार्यों की रिपोर्ट पेश करेंगे. लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस रिपोर्ट को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भाजपा ने 30 मई से 30 जून के बीच एक माह तक पूरे देश में एक अभियान चलाया था. इसके अंतर्गत पूरे देश में केंद्र की योजनाओं की जानकारी लोगों को देनी थी और हर वर्ग के लोगों से संपर्क करना था. इसी अभियान के अंतर्गत पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्षों से सांसदों के क्षेत्रों में हुए कार्यों की रिपोर्ट मांगी थी, जिसे अब 7 जुलाई को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के सामने पेश किया जाना है.
बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा दूसरा मौका: जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सांसदों को 2024 के चुनाव में दुबारा चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है तो खराब प्रदर्शन करने वाले सांसदों की छुट्टी की जा सकती है. पार्टी ने केंद्र सरकार के कार्यों के साथ-साथ सांसदों की अपने क्षेत्र में उपस्थिति, लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता और पार्टी की योजनाओं को आगे बढ़ाने में उनकी सक्रियता की जानकारी भी मांगी थी, जो किसी सांसद की योग्यता-अयोग्यता का बड़ा आधार बन सकते हैं.
नेताओं की जिम्मेदारी में हो सकता है बदलाव: विपक्षी दलों की एकता की कोशिशों के बीच बीजेपी अपनी पूरी तैयारी कर रही है. पार्टी से लेकर सरकार तक में शीर्ष नेताओं की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा रहा है. 4 प्रदेशों के अध्यक्ष बदल दिए गए हैं, तो कई और राज्यों में संगठन में बड़ा बदलाव एक-दो दिन में देखने को मिल सकता है. कई मंत्रियों को संगठन में तो कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में सम्मिलित किया जा सकता है. माना जा रहा है कि पार्टी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर विपक्ष को कोई मौका देने के मूड में नहीं है.
एमपी में भी बदलाव की अटकलें तेज: मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर मध्य प्रदेश में भी सुगबुगाहट है, अटकलें ही लगाई जा रही है कि मध्य प्रदेश से 1 से 2 चेहरों को और शामिल किया जा सकता है तो वहीं खबर यह भी है कि एमपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदलती है तो मध्य प्रदेश के कोटा से केंद्रीय मंत्री रहे चेहरे का इस्तीफा भी लिया जा सकता है. हालांकि अभी तक सिर्फ अटकलें ही है, लेकिन सियासी हलकों में ये चर्चा है कि एम पी में भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदला जा सकता है, नामों में नरेंद्र सिंह तोमर का नाम फिर सामने आ रहा है तो वहीं OBC चेहरे के तौर पर प्रह्लाद पटेल का नाम भी चर्चाओं में है, तो वहीं यदि आदिवासी चेहरा रखते हैं तो सुमेर सिंह सोलंकी को भी पार्टी मौका दे सकती है.