भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में करीब एक महीने से राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में प्रदर्शन जारी है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं, इकबाल मैदान में चल रहे सत्याग्रह में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के अलावा कई कांग्रेसी नेता शामिल हो चुके हैं, इसी कड़ी में आज दिल्ली के जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने सभा को संबोधित किया, साथ ही नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर और मंत्री आरिफ अकील भी शामिल हुए.
अब देखना ये है कि जेएनयू की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष भोपाल में चल रहे प्रदर्शन में किस तरह सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताती हैं. जेएनयू में हुई घटना के दौरान घोष पर भी हमला हुआ था.