ETV Bharat / state

झूमा सोलंकी बनीं एक दिन की सभापति, महिला दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ने दी व्यवस्था

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 7:10 PM IST

सदन में कार्यवाही की शुरुआत पर सभी महिला विधायकों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई. इस मौके पर झूमा सोलंकी एक दिन की सभापति बनीं.

Assembly Speaker Girish Gautam
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में महिला दिवस पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने महिला दिवस पर महिला विधायकों को सम्मान देते हुए सभापति के तौर पर झूमा सोलंकी को सदन संचालन के लिए नियुक्त किया.

सदन में कार्यवाही की शुरुआत पर सभी महिला विधायकों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई. इस दौरान सदन में कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आज कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. मैं उन से निवेदन करता हूं कि वह इस दौरान सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देने की घोषणा करें, तो वहीं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कांग्रेस महिला मोर्चा के होने जा रहे प्रदर्शन पर पुलिस बल प्रयोग करने की मांग की.

सदन में विधायकों के साथ हो रहा अंग्रेजों जैसा व्यवहार
सदन में विधायकों और मंत्रियों के आने-जाने की व्यवस्था पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सदन में हंगामा करते हुए कहा कि आखिर क्यों मध्य प्रदेश में वरिष्ठ विधायकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है ?. सदन में अंग्रेजों जैसी परंपरा निभाई जा रही है. विधायकों के लिए अलग गेट बनाया गया है और मंत्रियों के प्रवेश के लिए अलग गेट है. इस पर पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ किया पौधारोपण

इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सदन में वक्तव्य देते हुए कहा कि सभी विधायकों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष पर होती है, तो संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अध्यक्ष की व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी विधायक के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचेगी. अध्यक्ष की व्यवस्था के अनुसार काम किया जाएगा और किसी भी गेट से कोई विधायक आ-जा सकता है.

सदन में पहली बार लगे 4 ध्यान आकर्षण
विधानसभा में आमतौर पर सिर्फ दो ही ध्यानाकर्षण लिए जाते हैं, लेकिन इस बार सोमवार को कार्यवाही के दौरान 4 ध्यानाकर्षण लिए गए. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने व्यवस्था बनाते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा विधायकों के ध्यानाकर्षण हैं. इसलिए हमारी कोशिश है कि रोज चार ध्यानाकर्षण लगाए जाए, ताकि सभी विधायकों की मंशा पूरी हो सकें.

सोमवार को देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार ने नर्मदा घाटी कालीसिंध परियोजना के तहत माइक को लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत किसानों को लाभ नहीं मिलने पर ध्यानाकर्षण लगाया, तो भोपाल से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से विस्थापित लोगों के विस्थापन नहीं होने पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. इसके साथ ही मुलताई से कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने भूजल स्तर गिरने से हुई पानी के संकट की स्थिति को लेकर मंत्री का ध्यानाकर्षण किया. सागर से बीजेपी विधायक संजय बुंदेल ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों को सुपर स्पेशलिटी सुविधा नहीं मिलने पर सरकार का ध्यान आकर्षण लगाया.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में महिला कांग्रेस के प्रोटेस्ट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर आज महिला दिवस के दिन इस तरीके से कांग्रेस द्वारा महिलाओं को सड़कों पर उतारना कितना सही है ?. आखिर जिस दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पाश्चात्य संस्कृति की सोच की होती है, उन महिलाओं का आश्रमों पर आना इसी का उदाहरण है.

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में महिला दिवस पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने महिला दिवस पर महिला विधायकों को सम्मान देते हुए सभापति के तौर पर झूमा सोलंकी को सदन संचालन के लिए नियुक्त किया.

सदन में कार्यवाही की शुरुआत पर सभी महिला विधायकों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई. इस दौरान सदन में कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आज कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. मैं उन से निवेदन करता हूं कि वह इस दौरान सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देने की घोषणा करें, तो वहीं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कांग्रेस महिला मोर्चा के होने जा रहे प्रदर्शन पर पुलिस बल प्रयोग करने की मांग की.

सदन में विधायकों के साथ हो रहा अंग्रेजों जैसा व्यवहार
सदन में विधायकों और मंत्रियों के आने-जाने की व्यवस्था पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सदन में हंगामा करते हुए कहा कि आखिर क्यों मध्य प्रदेश में वरिष्ठ विधायकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है ?. सदन में अंग्रेजों जैसी परंपरा निभाई जा रही है. विधायकों के लिए अलग गेट बनाया गया है और मंत्रियों के प्रवेश के लिए अलग गेट है. इस पर पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ किया पौधारोपण

इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सदन में वक्तव्य देते हुए कहा कि सभी विधायकों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष पर होती है, तो संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अध्यक्ष की व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी विधायक के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचेगी. अध्यक्ष की व्यवस्था के अनुसार काम किया जाएगा और किसी भी गेट से कोई विधायक आ-जा सकता है.

सदन में पहली बार लगे 4 ध्यान आकर्षण
विधानसभा में आमतौर पर सिर्फ दो ही ध्यानाकर्षण लिए जाते हैं, लेकिन इस बार सोमवार को कार्यवाही के दौरान 4 ध्यानाकर्षण लिए गए. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने व्यवस्था बनाते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा विधायकों के ध्यानाकर्षण हैं. इसलिए हमारी कोशिश है कि रोज चार ध्यानाकर्षण लगाए जाए, ताकि सभी विधायकों की मंशा पूरी हो सकें.

सोमवार को देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार ने नर्मदा घाटी कालीसिंध परियोजना के तहत माइक को लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत किसानों को लाभ नहीं मिलने पर ध्यानाकर्षण लगाया, तो भोपाल से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से विस्थापित लोगों के विस्थापन नहीं होने पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. इसके साथ ही मुलताई से कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने भूजल स्तर गिरने से हुई पानी के संकट की स्थिति को लेकर मंत्री का ध्यानाकर्षण किया. सागर से बीजेपी विधायक संजय बुंदेल ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों को सुपर स्पेशलिटी सुविधा नहीं मिलने पर सरकार का ध्यान आकर्षण लगाया.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में महिला कांग्रेस के प्रोटेस्ट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर आज महिला दिवस के दिन इस तरीके से कांग्रेस द्वारा महिलाओं को सड़कों पर उतारना कितना सही है ?. आखिर जिस दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पाश्चात्य संस्कृति की सोच की होती है, उन महिलाओं का आश्रमों पर आना इसी का उदाहरण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.