भोपाल। राशन घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयर पर्सन जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि वीडी शर्मा उस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, जिन्होंने पीछे के रास्ते से सत्ता हथियाई है. यह सत्ता के डाकू हैं और इनसे बड़ा चोर कोई नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि राशन घोटाले में जिसने भी गड़बड़ी की है. उन पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती, आखिर कड़ी कार्रवाई करने से इनको कौन रोक रहा है.
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में राशन घोटाला होता रहा और सरकार झांझ मंजीरा बजाती रही. घोटाले में कांग्रेस नेताओं पर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि आखिर सरकार कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं करती, कोई भी आरोपी हो सरकार को कार्रवाई करना चाहिए.
प्रत्याशियों की सूची को लेकर कोई विवाद नहीं
कांग्रेस द्वारा आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की गई 15 उम्मीदवारों की सूची को लेकर कई जगहों पर विरोध शुरू हो गया है. इसको लेकर जब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार जनता की मर्जी से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं और जनता में सभी प्रत्याशियों को लेकर सकारात्मक माहौल है. बीजेपी को हराने के लिए जनता उतावली है.
मंडी एक्ट सहित तीनों एक्ट का कांग्रेस करेगी विरोध
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी देश के किसानों को नुकसान पहुंचाकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है. केंद्र सरकार इसीलिए मंडी मॉडल एक्ट एपीसीएम एक्ट लेकर आई है. इसको लेकर ना तो किसी किसान संगठनों से बात की गई और ना ही किसानों से. इसके खिलाफ कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक कड़ा विरोध करेगी.