ETV Bharat / state

शिवराज सिंह के बयान पर जीतू पटवारी का पलटवार, कहा-शिवराज की भाषा व्यापम के आरोपी जैसी - Kamal Nath which farm radish

प्रदेश में यूरिया की किल्लत के विरोध के दौरान शिवराज सिंह का मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. मंत्री जीतू पटवारी ने बयान को अमर्यादित बताते हुए, शिवराज पर जमकर हमला बोला.

Jeetu hit back at Shivraj Singh's statement in bhopal
शिवराज सिंह के बयान पर जीतू पटवारी का पलटवार
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 8:27 PM IST

भोपाल। प्रदेश में यूरिया की किल्लत के विरोध के दौरान शिवराज सिंह का मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. जिसके चलते मंत्री जीतू पटवारी ने बयान को अमर्यादित बताते हुए, शिवराज पर जमकर हमला बोला. बता दें कि शिवराज ने कहा था कि 'हम इंदिरा गांधी से नहीं डरे तो फिर कमलनाथ किस खेत की मूली हैं'.

शिवराज सिंह के बयान पर जीतू पटवारी का पलटवार

जीतू पटवारी ने उनके बयान की तुलना पूर्व मंत्री के उस बयान से की, जिसमें वो हनी ट्रैप कांड के एक वायरल वीडियो में नशे की हालत में शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह को भ्रष्ट बता रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि लक्ष्मीकांत शर्मा तो नशे की हालत में इस तरह के बयान दे रहे थे लेकिन शिवराज सिंह तो होश में अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम लक्ष्मीकांत शर्मा की टिप्पणी की निंदा करते हैं लेकिन शिवराज और लक्ष्मीकांत के बयान में कोई अंतर नहीं है. शिवराज को राजनीति की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. जीतू पटवारी ने कहा कि वो जनता के हित में किए गए आंदोलन का स्वागत करते हैं लेकिन लोगों को गुमराह करना और तालियां बजवाना गलत है. कमलनाथ उसी खेत की मूली हैं, जिस खेत की शिवराज थे. दुख इस बात का है कि जब शिवराज सरकार में थे तो कुछ और थे, और आज बदल क्यों गए.

भोपाल। प्रदेश में यूरिया की किल्लत के विरोध के दौरान शिवराज सिंह का मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. जिसके चलते मंत्री जीतू पटवारी ने बयान को अमर्यादित बताते हुए, शिवराज पर जमकर हमला बोला. बता दें कि शिवराज ने कहा था कि 'हम इंदिरा गांधी से नहीं डरे तो फिर कमलनाथ किस खेत की मूली हैं'.

शिवराज सिंह के बयान पर जीतू पटवारी का पलटवार

जीतू पटवारी ने उनके बयान की तुलना पूर्व मंत्री के उस बयान से की, जिसमें वो हनी ट्रैप कांड के एक वायरल वीडियो में नशे की हालत में शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह को भ्रष्ट बता रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि लक्ष्मीकांत शर्मा तो नशे की हालत में इस तरह के बयान दे रहे थे लेकिन शिवराज सिंह तो होश में अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम लक्ष्मीकांत शर्मा की टिप्पणी की निंदा करते हैं लेकिन शिवराज और लक्ष्मीकांत के बयान में कोई अंतर नहीं है. शिवराज को राजनीति की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. जीतू पटवारी ने कहा कि वो जनता के हित में किए गए आंदोलन का स्वागत करते हैं लेकिन लोगों को गुमराह करना और तालियां बजवाना गलत है. कमलनाथ उसी खेत की मूली हैं, जिस खेत की शिवराज थे. दुख इस बात का है कि जब शिवराज सरकार में थे तो कुछ और थे, और आज बदल क्यों गए.

Intro:भोपाल। प्रदेश में यूरिया की किल्लत के विरोध में शुक्रवार को सागर में गिरफ्तारी देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति अमर्यादित टिप्पणी का उपयोग किया। उनकी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस जमकर भड़क गई है। दरअसल अपने संबोधन में शिवराज सिंह ने कहा था कि 'हम इंदिरा गांधी से नहीं डरे तो फिर कमलनाथ किस खेत की मूली है'। शिवराज सिंह के इसी बयान को लेकर आज कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए ना सिर्फ उनकी अमर्यादित भाषा पर सवाल खड़े किए। बल्कि उसकी तुलना हनी ट्रैप कांड के एक वायरल वीडियो से की, जिसमें पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह को भ्रष्ट बता रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि लक्ष्मीकांत शर्मा तो नशे की हालत में इस तरह के बयान दे रहे थे। लेकिन शिवराज सिंह तो होश में अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। हम लक्ष्मीकांत शर्मा की टिप्पणी की निंदा करते हैं। लेकिन शिवराज सिंह को भी राजनीति की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।


Body:मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के उच्च शिक्षा एवं खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने सागर में शिवराज सिंह के आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि आंदोलन करना और जनता के हित में करना, हम स्वागत करते हैं। पर जनता को गुमराह करना और लोगों को बरगलाना और तालियां बजवाना। यह गलत है। मुझे बहुत दुख हो रहा है,जब मैं आपसे यह बात कर रहा हूं कि होश में शिवराज सिंह ने जिस तरह की भाषा बोली है। वैसे ही नशे की हालत में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और व्यापमं घोटाले के आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बोली है। उन्होंने साधना भाभी के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया। उसमें और इसमें एकरूपता नहीं दिखती है क्या ? हम उसका भी विरोध करते हैं। कांग्रेस के एक भी नेता ने उस वायरल वीडियो के वक्तव्य का कहीं उपयोग नहीं किया। एक नशे की हालत में आपका वह मंत्री जो साधना भाभी से राखी बंधवाता था। बाद में कहता है कि इससे भ्रष्ट महिला हमने जिंदगी में नहीं देखी। हम उसकी निंदा करते हैं, जो उसने बोला है। पर सवाल यह है कि आपके और उसके वक्तव्य में क्या अंतर है। आप तो होश में बोल रहे हो,वह तो नशे की हालत में बोल रहा था कि किस खेत की मूली है। कमलनाथ?


Conclusion:जीतू पटवारी ने आगे कहा कि शिवराज जी कमलनाथ उस खेत की मूली हैं। जिस खेत की मूली आप थे। जिसे प्रदेश की साढ़े करोड़ जनता ने वोट दिया था और साढ़े बारह साल आप मुख्यमंत्री रहे। मुझे बड़ा दुख हुआ, मैं वह बहुत हताश हूं। निराश मन से और रोष से शिवराज सिंह से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी भाषा सुधारें। मुझे गुस्सा इस बात का है कि उनकी भाषा में मर्यादा का और दुख इस बात का है कि जब आप सरकार में थे, तो कुछ और थे, आज बदल क्यों गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.