ETV Bharat / state

नगर निगम आयुक्त और CMO को मंत्री जयवर्धन की दो टूक, कहा- 'सुबह 6 बजे फील्ड पर पहुंचें'

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 8:42 AM IST

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. 378 नगरीय निकायों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त और सीएमओ सुबह 6 बजे फील्ड पर जाएं.

नगर निगम आयुक्त और सीएमओ को मंत्री जयवर्ध ने दिए जरूरी निर्देश

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर प्रदेश सरकार सफाई-व्यवस्था में और सुधार लाना चाहती है, ताकि सर्वेक्षण में प्रदेश के अन्य शहरों का नाम भी शामिल हो सकें. इसी को देखते हुए मंत्रालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 378 नगरीय निकायों की समीक्षा की है. साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं.

Minister Jayawardhan Singh meeting with officials
अधिकारियों की बैठक लेते मंत्री जयवर्धन सिंह

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई गई है, जो केवल एयर कंडीशनर ऑफिस में बैठकर छोटे कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते रहते हैं. अब उन्हें भी फील्ड पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.

मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों से साफ कह दिया कि सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुबह 6 बजे से फील्ड में निकलें और साफ-सफाई की मॉनिटरिंग करें, क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को नंबर वन बनाना है. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत जल्द करवाएं. उन्होंने कहा कि खराब सड़कों से शहर की छवि खराब होती है.

नगर निगम आयुक्त और सीएमओ को मंत्री जयवर्धन ने दिए जरूरी निर्देश

जयवर्धन सिंह ने कहा कि शहर में स्थित वॉटर बॉडी की सफाई करवाएं. इससे जल जनित रोगों से छुटकारा मिलने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में नम्बर भी बढ़ेंगे. प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने कहा कि नगरीय निकाय 7 स्टार रेटिंग का लक्ष्य तय करें. संजय दुबे ने कहा कि वे सुबह किसी भी समय वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अधिकारियों की लोकेशन ले सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर प्रदेश सरकार सफाई-व्यवस्था में और सुधार लाना चाहती है, ताकि सर्वेक्षण में प्रदेश के अन्य शहरों का नाम भी शामिल हो सकें. इसी को देखते हुए मंत्रालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 378 नगरीय निकायों की समीक्षा की है. साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं.

Minister Jayawardhan Singh meeting with officials
अधिकारियों की बैठक लेते मंत्री जयवर्धन सिंह

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई गई है, जो केवल एयर कंडीशनर ऑफिस में बैठकर छोटे कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते रहते हैं. अब उन्हें भी फील्ड पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.

मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों से साफ कह दिया कि सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुबह 6 बजे से फील्ड में निकलें और साफ-सफाई की मॉनिटरिंग करें, क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को नंबर वन बनाना है. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत जल्द करवाएं. उन्होंने कहा कि खराब सड़कों से शहर की छवि खराब होती है.

नगर निगम आयुक्त और सीएमओ को मंत्री जयवर्धन ने दिए जरूरी निर्देश

जयवर्धन सिंह ने कहा कि शहर में स्थित वॉटर बॉडी की सफाई करवाएं. इससे जल जनित रोगों से छुटकारा मिलने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में नम्बर भी बढ़ेंगे. प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने कहा कि नगरीय निकाय 7 स्टार रेटिंग का लक्ष्य तय करें. संजय दुबे ने कहा कि वे सुबह किसी भी समय वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अधिकारियों की लोकेशन ले सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.

Intro:प्रदेश के सभी नगर निगम आयुक्त और सीएमओ सुबह 6 बजे फील्ड में पहुँचे स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को बनाएं नंबर 1 = मंत्री जयवर्धन सिंह

भोपाल | स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार सफाई व्यवस्था में और सुधार लाना चाहती है ताकि सर्वेक्षण में प्रदेश के अन्य शहरों का नाम भी शामिल हो सके इसे दृष्टिगत रखते हुए मंत्रालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 378 नगरीय निकायों की समीक्षा की है साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं .


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई गई है जो केवल एयर कंडीशनर ऑफिस में बैठकर छोटे कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते रहते हैं अब उन्हें भी फील्ड पर जाने के निर्देश दिए गए हैं .



Body:
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस दौरान सभी अधिकारियों को साफ कह दिया है कि सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुबह 6 बजे से फील्ड में निकलें और साफ-सफाई की मॉनीटरिंग करें . वे खुद टीम को लीड करें . स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश को देश में नम्बर एक राज्य बनाना है .

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सफाई मित्रों से सतत् संवाद करें . उनकी समस्याओं को भी सुनें . उन्होंने कहा कि बाजार में सुबह-शाम सफाई हो .उन्होंने कहा कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने की समझाइश देने के लिए मुहल्लों में नागरिकों के साथ भी मीटिंग करें .



नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि अति-वृष्टि के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत जल्द करवायें . उन्होंने कहा कि खराब सड़कों से शहर की छवि खराब होती है .

उन्होंने कहा कि सड़कों को धूल मुक्त करें. इसके लिए घरों और सड़क के बीच के स्थान पर पेबिंग ब्लॉक लगवायें. सामुदायिक शौचालयों में पानी और साबुन रखें .उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को शहर से बाहर निर्धारित स्थलों में रखें .



जयवर्धन सिंह ने कहा कि निर्धारित चार्ट एवं घटकों के अनुसार नगरीय निकायों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रति सप्ताह करें .उन्होंने कहा कि शहर में स्थित वाटर बाडी की सफाई करवायें .इससे जल जनित रोगों से छुटकारा मिलने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में नम्बर भी बढ़ेंगे .Conclusion:प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने कहा कि नगरीय निकाय 7-स्टार रेटिंग का लक्ष्य तय करें . उन्होंने कहा कि वेस्ट वाटर को रिसायकल कर 30 प्रतिशत तक रियूज करें . इस पानी का निर्माण कार्यों और गार्डन में उपयोग हो सकता है .

संजय दुबे ने कहा कि वे सुबह किसी भी समय वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अधिकारियों की लोकेशन ले सकते हैं .इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी इस दौरान उप सचिव मनीष सिंह, एडिशनल कमिश्नर आशीष सक्सेना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.