भोपाल। राइट टू ईट चैलेंज में भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय को पांच सितारा प्रमाण पत्र मिला है. यह प्रमाण पत्र अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के आधार पर दिया जाता है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के जन्मदिन पर इस प्रमाण पत्र को लेकर चिकित्सक उनके निवास पहुंचे. उन्हें शुभकामनाएं दी. मंत्री ने कहा कि यह चिकित्सकों की मेहनत का नतीजा है.
स्वास्थ्य मंत्री को भेंट किया प्रमाण पत्र
जेपी जिला अस्पताल को राइट टू ईट चैलेंज में पांच सितारा प्रमाण पत्र मिला है. यह प्रमाण पत्र मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के जन्मदिन पर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रमाण पत्र को उपहार के तौर पर मंत्री को भेंट किया. इस अवसर पर मौजूद आयुक्त खाद्य एवं ओषधि प्रशासन पी नरहरि ने मंत्री प्रभुराम चौधरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और लगातार मिले प्रोत्साहन से जिला चिकित्सालय ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है.
जिला चिकित्सालय ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया- प्रभुराम चौधरी
मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि चिकित्सकों और चिकित्सालय के पूरे स्टाफ के कुशलकार्य से राइट टू ईट चेलेंज में पांच सितारा प्रमाण-पत्र मिला है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने जेपी अस्पताल को खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर अति-उत्कृष्ट 5 सितारा रेटिंग देकर ईट राइट केंपस घोषित किया है. मेरे लिए यह खुशी की बात है. राजधानी के जिला चिकित्सालय ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जेपी अस्पताल में झाड़ू लगाकर दर्ज करवाया विरोध
राइट टू ईट चैलेंज में जले तेल के उपयोग से लेकर मरीजों को दिए जाने वाला नाश्ता, खाना और पीने के पानी की जांच में खरा उतरने पर यह प्रमाण-पत्र मिलता है. एफएसएसएआई ने अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और बड़े सरकारी संस्थानों में साफ-सुथरा खाद्य पदार्थ उपलब्धता के लिए ईट राइट अभियान संचालित किया है. इसका उद्देश्य हेल्थी फुड को प्रमोट करना है. जेपी चिकित्सालय की एफएसएसएआई की दिल्ली से आई राइट टू ईट चैंलेंज ऑडिट टीम ने 200 पैरामीटर पर जांच की और पैरामीटर्स पर खरा उतरने पर जिला चिकित्सालय को पांच सितारा कैंपस का दर्जा दिया.