ETV Bharat / state

जयभान सिंह पवैया की नाराजगी नहीं हुई दूर, बिना नाम लिए सिंधिया पर फिर साधा निशाना - Bhopal News

बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति एक बार फिर नाराजगी जाहिर की है. उनका एक ट्वीट फिर खूब सुर्खियों बटोर रहा है.

jaibhan-singh-powaiya-targeted-jyotiraditya-scindia
बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 2:12 PM IST

भोपाल। ग्वालियर में भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभियान चल रहा है. इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने बिना नाम लिए सिंधिया पर एक तरह से तंज कसा है. सिंधिया जब से बीजेपी में आए हैं. तभी से जयभान सिंह पवैया अपनी भूमिका को लेकर असमंजस में हैं. पहले सिंधिया के खिलाफ मुखर रहने वाले पवैया ने बिना किसी का नाम लिखे ट्वीट कर सियासी महकमे में हलचल बढ़ा दी है.

Tweet
ट्वीट

जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर कहा है कि 'वो सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'सांप की दो जीभ होती हैं और आदमी के एक, सौभाग्य से हम तो मनुष्य हैं न. राजनीति में वक्त के साथ दोस्त और दुश्मन तो बदल सकते हैं मगर जो सैद्धान्तिक मुद्दे मेरे लिए कल थे वे आज भी हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से जयभान सिंह पवैया खुश नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर कहीं न कहीं संदेश दिया है.

बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी ने उन्हें प्रदेश समन्वय की जिम्मेदारी दी है, लेकिन पवैया पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होने वाली एक भी बैठक में नहीं आए और पार्टी से दूरी बना ली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को जयभान पवैया को खुद फोन कर बुलाया और उनसे आधा घंटे चर्चा की इसके बाद दोनों भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने चले गए. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पवैया से पहले नमस्कार किया और उनके कंधे पर प्यार से हाथ रखा.

सीएम से मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा था कि जयभान सिंह पवैया की नाराजगी दूर हो गई और वो उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए काम करेंगे. लेकिन जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर फिर से हलचल बढ़ा दी है.

भोपाल। ग्वालियर में भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभियान चल रहा है. इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने बिना नाम लिए सिंधिया पर एक तरह से तंज कसा है. सिंधिया जब से बीजेपी में आए हैं. तभी से जयभान सिंह पवैया अपनी भूमिका को लेकर असमंजस में हैं. पहले सिंधिया के खिलाफ मुखर रहने वाले पवैया ने बिना किसी का नाम लिखे ट्वीट कर सियासी महकमे में हलचल बढ़ा दी है.

Tweet
ट्वीट

जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर कहा है कि 'वो सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'सांप की दो जीभ होती हैं और आदमी के एक, सौभाग्य से हम तो मनुष्य हैं न. राजनीति में वक्त के साथ दोस्त और दुश्मन तो बदल सकते हैं मगर जो सैद्धान्तिक मुद्दे मेरे लिए कल थे वे आज भी हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से जयभान सिंह पवैया खुश नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर कहीं न कहीं संदेश दिया है.

बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी ने उन्हें प्रदेश समन्वय की जिम्मेदारी दी है, लेकिन पवैया पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होने वाली एक भी बैठक में नहीं आए और पार्टी से दूरी बना ली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को जयभान पवैया को खुद फोन कर बुलाया और उनसे आधा घंटे चर्चा की इसके बाद दोनों भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने चले गए. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पवैया से पहले नमस्कार किया और उनके कंधे पर प्यार से हाथ रखा.

सीएम से मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा था कि जयभान सिंह पवैया की नाराजगी दूर हो गई और वो उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए काम करेंगे. लेकिन जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर फिर से हलचल बढ़ा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.