ETV Bharat / state

भोपाल में आयकर विभाग के 17 जगह छापे, एक करोड़ कैश और अहम दस्तावेज बरामद - छत्तीसगढ़ की मेजर एएस एडवरटाइजमेंट कंपनी

आयकर विभाग ने आज भोपाल की 4 कंपनियों के दफ्तरों और उनके मालिकों के घरों पर छापामार कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने मुकेश श्रीवास्तव की व्यापक इंटरप्राइजेज, संजय प्रकट की विजन फोर्स कंपनी, जावेद अली की भोपाल ग्लासेस एंड टेंट स्टोर इसके अलावा छत्तीसगढ़ की मेजर एएस एडवरटाइजमेंट कंपनी के मालिक सत्यनारायण अग्रवाल के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है.

it-took-raid-on-17-placesin-bhopal
भोपाल में IT के 17 जगह पर छापे
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 7:50 PM IST

भोपाल। आयकर विभाग ने आज भोपाल की 4 कंपनियों के दफ्तरों और उनके मालिकों के घरों पर छापामार कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने मुकेश श्रीवास्तव की व्यापक इंटरप्राइजेज, संजय प्रकट की विजन फोर्स कंपनी, जावेद अली की भोपाल ग्लासेस एंड टेंट स्टोर, इसके अलावा छत्तीसगढ़ की मेजर एएस एडवरटाइजमेंट कंपनी के मालिक सत्यनारायण अग्रवाल के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि अब तक की कार्रवाई में आयकर विभाग के हाथ 1 करोड़ रुपए कैश और कई अहम दस्तावेज मिले हैं.

भोपाल में IT के 17 जगह पर छापे

भोपाल में 17 जगहों पर छापे

राजधानी भोपाल में करीब 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों ने 17 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है. जिनमें व्यापक इंटरप्राइजेज, विजन फोर्स और भोपाल टेंट स्टोर के अलग-अलग दफ्तर और उनके मालिकों के घर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सुबह तड़के 5 बजे आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें उनके दफ्तरों और घरों पर पहुंची थी. तब से लेकर अब तक आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इस दौरान आयकर विभाग के हाथ 1 करोड़ रुपये कैश और कई अहम महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि आयकर विभाग इन सभी कंपनियों के पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड को खंगालेगी.

पीपीई किट और वाहनों पर कोविड 19 लिखकर पहुंची आईटी की टीम

आयकर विभाग की टीमें इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने पीपीई किट फेस मास्क शील्ड और कैप पहनकर छापे वाले स्थानों पर पहुंचे थे. इस दौरान आयकर विभाग के सभी वाहनों पर कोविड-19 का पोस्टर भी लगा हुआ था. आयकर विभाग की सभी टीमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव के सभी उपकरणों के साथ छापामार कार्रवाई करने पहुंचे थे.

बीजेपी-कांग्रेस के करीबी हैं सभी व्यापारी

जानकारी के मुताबिक व्यापक इंटरप्राइजेज के मुकेश श्रीवास्तव कांग्रेस नेताओं के काफी करीबी हैं और इन्हीं संबंधों के चलते उन्हें बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट इस एजेंसी को मिले हैं. तो वहीं विजन फोर्स के संजय और भोपाल टेंट स्टोर के जावेद अली बीजेपी के कई बड़े नेताओं के बेहद करीबी हैं. सूत्रों के मुताबिक मुकेश श्रीवास्तव के जरिए ही छत्तीसगढ़ में मेजर एएस एडवरटाइजमेंट कंपनी को बड़े-बड़े टेंडर दिए गए हैं. इन चारों कंपनियों का साल का टर्नओवर लगभग 400 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट लेने के बाद भी इन कंपनियों ने आयकर विभाग को लेनदेन की गलत जानकारियां उपलब्ध कराई थी. साथ ही बोगस खर्चे दिखाए गए थे. जिसके चलते ही आयकर विभाग की टीम ने इन कंपनियों पर छापामार कार्रवाई की है. फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है.

पढ़ें:व्यापक इंटरप्राइजेज एडवरटाइजिंग एजेंसी पर इनकम टैक्स का छापा, कांग्रेस सरकार में मिला था विज्ञापन का काम

कांग्रेस सरकार के दौरान किया था विज्ञापन का काम

व्यापक एंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग ने मालवीय नगर स्थित व्यापक इंटरप्राइजेज के दफ्तर और एजेंसी के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के घर पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान इस एजेंसी को सरकारी विज्ञापनों का काम दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने कई बड़े विज्ञापन इस एजेंसी के जरिए जारी किए थे. लंबे समय से आयकर विभाग को इस एजेंसी द्वारा टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर ही कई स्थानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है.

छत्तीसगढ़ की है कंपनी

राजधानी भोपाल के अलावा छत्तीसगढ़ में भी आयकर विभाग की टीम ने व्यापक इंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी के दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की है. ये कंपनी मूल रूप से छत्तीसगढ़ की ही है और छत्तीसगढ़ में तब की रमन सरकार के लिए भी विज्ञापन का काम कर चुकी हैं. राजधानी भोपाल में कई ठिकानों पर चल रही कार्रवाई लगातार जारी है, सूत्रों के मुताबिक टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम दस्तावेज अब तक इनकम टैक्स विभाग के हाथ लगे हैं. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने तक लाखों-करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है.

भोपाल। आयकर विभाग ने आज भोपाल की 4 कंपनियों के दफ्तरों और उनके मालिकों के घरों पर छापामार कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने मुकेश श्रीवास्तव की व्यापक इंटरप्राइजेज, संजय प्रकट की विजन फोर्स कंपनी, जावेद अली की भोपाल ग्लासेस एंड टेंट स्टोर, इसके अलावा छत्तीसगढ़ की मेजर एएस एडवरटाइजमेंट कंपनी के मालिक सत्यनारायण अग्रवाल के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि अब तक की कार्रवाई में आयकर विभाग के हाथ 1 करोड़ रुपए कैश और कई अहम दस्तावेज मिले हैं.

भोपाल में IT के 17 जगह पर छापे

भोपाल में 17 जगहों पर छापे

राजधानी भोपाल में करीब 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों ने 17 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है. जिनमें व्यापक इंटरप्राइजेज, विजन फोर्स और भोपाल टेंट स्टोर के अलग-अलग दफ्तर और उनके मालिकों के घर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सुबह तड़के 5 बजे आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें उनके दफ्तरों और घरों पर पहुंची थी. तब से लेकर अब तक आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इस दौरान आयकर विभाग के हाथ 1 करोड़ रुपये कैश और कई अहम महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि आयकर विभाग इन सभी कंपनियों के पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड को खंगालेगी.

पीपीई किट और वाहनों पर कोविड 19 लिखकर पहुंची आईटी की टीम

आयकर विभाग की टीमें इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने पीपीई किट फेस मास्क शील्ड और कैप पहनकर छापे वाले स्थानों पर पहुंचे थे. इस दौरान आयकर विभाग के सभी वाहनों पर कोविड-19 का पोस्टर भी लगा हुआ था. आयकर विभाग की सभी टीमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव के सभी उपकरणों के साथ छापामार कार्रवाई करने पहुंचे थे.

बीजेपी-कांग्रेस के करीबी हैं सभी व्यापारी

जानकारी के मुताबिक व्यापक इंटरप्राइजेज के मुकेश श्रीवास्तव कांग्रेस नेताओं के काफी करीबी हैं और इन्हीं संबंधों के चलते उन्हें बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट इस एजेंसी को मिले हैं. तो वहीं विजन फोर्स के संजय और भोपाल टेंट स्टोर के जावेद अली बीजेपी के कई बड़े नेताओं के बेहद करीबी हैं. सूत्रों के मुताबिक मुकेश श्रीवास्तव के जरिए ही छत्तीसगढ़ में मेजर एएस एडवरटाइजमेंट कंपनी को बड़े-बड़े टेंडर दिए गए हैं. इन चारों कंपनियों का साल का टर्नओवर लगभग 400 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट लेने के बाद भी इन कंपनियों ने आयकर विभाग को लेनदेन की गलत जानकारियां उपलब्ध कराई थी. साथ ही बोगस खर्चे दिखाए गए थे. जिसके चलते ही आयकर विभाग की टीम ने इन कंपनियों पर छापामार कार्रवाई की है. फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है.

पढ़ें:व्यापक इंटरप्राइजेज एडवरटाइजिंग एजेंसी पर इनकम टैक्स का छापा, कांग्रेस सरकार में मिला था विज्ञापन का काम

कांग्रेस सरकार के दौरान किया था विज्ञापन का काम

व्यापक एंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग ने मालवीय नगर स्थित व्यापक इंटरप्राइजेज के दफ्तर और एजेंसी के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के घर पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान इस एजेंसी को सरकारी विज्ञापनों का काम दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने कई बड़े विज्ञापन इस एजेंसी के जरिए जारी किए थे. लंबे समय से आयकर विभाग को इस एजेंसी द्वारा टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर ही कई स्थानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है.

छत्तीसगढ़ की है कंपनी

राजधानी भोपाल के अलावा छत्तीसगढ़ में भी आयकर विभाग की टीम ने व्यापक इंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी के दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की है. ये कंपनी मूल रूप से छत्तीसगढ़ की ही है और छत्तीसगढ़ में तब की रमन सरकार के लिए भी विज्ञापन का काम कर चुकी हैं. राजधानी भोपाल में कई ठिकानों पर चल रही कार्रवाई लगातार जारी है, सूत्रों के मुताबिक टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम दस्तावेज अब तक इनकम टैक्स विभाग के हाथ लगे हैं. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने तक लाखों-करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.