भोपाल। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन रही है. ऐसे में डेंगू और मलेरिया के मच्छर भी बड़ी मात्रा पनप रहे हैं. डेंगू मलेरिया को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जिसके चलते कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने राजधानी के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में फुल ड्रेस पहनने के आदेश जारी किए हैं.
स्कूली बच्चों को डेंगू और मलेरिया से बचाने के लिए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने स्कूल शिक्षा विभाग को आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्कूल में छात्र-छात्राओं को फुल आस्तीन की शर्ट और फुल पैंट पहनने के लिए कहा गया है. यह आदेश केवल शासकीय स्कूल ही नहीं बल्कि अशासकीय, सीबीएसई में भी लागू किए गए हैं.