भोपाल। अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इरफान का संबंध राजधानी भोपाल से भी रहा है. एक्टिंग के शुरुआती दौर में उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल सुनो कहानी में काम किया था. सन 1986 में सलमा सुल्तान द्वारा निर्देशित इस सीरियल की शूटिंग भोपाल में हुई थी. जिसमें इरफान के साथ राजधानी के सितारे सुशील सोनी ने भी काम किया था.
सुशील ने उन दिनों को याद करते हुए ईटीवी भारत से उस सीरियल का एक किस्सा बताया और इरफान खान को श्रद्धांजलि दी. सुशील सोनी ने बताया कि, सुनो कहानी में उनका एक छोटा से किरदार था. बावजूद इरफान ने उनसे बात की और जूते वाले सीन पर माफी भी मांगी. उन्होंने बताया कि, इरफान बहुत ही सुलझे हुए और सरल इंसान थे.