ETV Bharat / state

पीएम मोदी की हरी झंडी का इंतजार, 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' है तैयार - 16 फरवरी को पीएम करेंगे उद्घाटन

बाबा विश्वनाथ की नगरी से महाकाल की नगरी उज्जैन तक चलने के लिए देश की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' तैयार हो गई है.पीएम मोदी 16 फरवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे.

kashi mahakal express
काशी महाकाल एक्सप्रेस
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 6:00 PM IST

वाराणसी: देश की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से संचालित होने जा रही है. 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जबकि यात्रियों के लिए ये 20 फरवरी से नियमित रूप से शुरू होगी. ये एक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन होगी. अपनी यात्रा पूरी करने में वाराणसी से 'हमसफर एक्सप्रेस' को 19 घंटे का वक्त लगेगा.

काशी महाकाल एक्सप्रेस सजकर है तैयार

तीन ज्योतिर्लिंगों से गुजरेगी ट्रेन
काशी महाकाल एक्सप्रेस तीन ज्योतिर्लिंगों से होकर गुजरेगी. इससे तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा. ट्रेन वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओमकारेश्वर तक पहुंचने में मदद करेगी.

हमसफर एक्सप्रेस पहली कॉर्पोरेट ट्रेन होगी, जो एसी थ्री टीयर में स्लीपर सुविधा के साथ मौजूद होगी. इस ट्रेन को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैंट स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन IRCTC द्वारा चलाई जा रही है.

कहां-कहां से गुजरेगी ट्रेन
वाराणसी से संचालित होने वाली पहली स्लीपर क्लास की ये कॉर्पोरेट ट्रेन सुविधाओं के मामले में अन्य ट्रेनों से काफी आगे है. 16 फरवरी रविवार को रेलवे टाइम टेबल के मुताबिक 2:45 दोपहर पर वाराणसी जंक्शन से प्रयागराज, कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह 9:40 पर ये ट्रेन उज्जैन पहुंचेगी.

जबकि 20 फरवरी से कमर्शियल परिचालन शुरू होगा. यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन लखनऊ और एक दिन प्रयागराज होकर वाराणसी पहुंचेगी. सप्ताह में 3 दिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली इस एसी ट्रेन में यात्रियों के लिए बहुत सी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. काशी महाकाल एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को 10 लाख का बीमा आपात स्थिति में लाभ लेने के उद्देश्य से मिलेगा. इस ट्रेन से उज्जैन का सफर करीब 19 घंटे में पूरा होगा.

इसे भी पढ़ें -हमारे बम निरोधक रोबोट भारतीय ट्रेनों, वाहनों में उपयोग के लिए तैयार: डीआरडीओ

आधुनिक सुविधाओं से है लैस
सबसे बड़ी बात ये है कि कंफर्ट के मामले में ये ट्रेन बहुत ही आगे हैं. हाई-फाई सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में अगले स्टेशन की जानकारी देने के लिए हर बोगी में एलसीडी स्क्रीन मौजूद है. आरामदायक स्लीपिंग अरेंजमेंट इसमें दिए गए हैं. हर बर्थ पर लाइटिंग और चार्जर की सुविधा के साथ ही पानी को ठंडा रखने के लिए कुछ अलग तरह का बोतल कैरियर दिया गया है. इसके अतिरिक्त ट्रेन के अंदर लगातार खुशबू बनी रहे इसके लिए फ्रेशनर की व्यवस्था भी लगातार संचालित रहेगी.

इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 3 दिन किए जाने की वजह से इसके मेंटेनेंस में ज्यादा दिक्कतों का सामना फिलहाल नहीं करना पड़ेगा. इस ट्रेन में शौचालय के साथ प्लेन की तरह बेबी सीटिंग के लिए अरेंजमेंट दिया गया है, ताकि बच्चों के साथ सफर कर रही मां आसानी से शौचालय के अंदर उनके डायपर्स चेंज कर सके. ट्रेन में पेंट्री की भी सुविधा रहेगी. फिलहाल इस ट्रेन का किराया अभी फाइनल नहीं किया गया है. इसके अलावा हर बोगी में बाहर की तरफ दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि सुरक्षित यात्रा की जा सके.

वाराणसी: देश की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से संचालित होने जा रही है. 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जबकि यात्रियों के लिए ये 20 फरवरी से नियमित रूप से शुरू होगी. ये एक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन होगी. अपनी यात्रा पूरी करने में वाराणसी से 'हमसफर एक्सप्रेस' को 19 घंटे का वक्त लगेगा.

काशी महाकाल एक्सप्रेस सजकर है तैयार

तीन ज्योतिर्लिंगों से गुजरेगी ट्रेन
काशी महाकाल एक्सप्रेस तीन ज्योतिर्लिंगों से होकर गुजरेगी. इससे तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा. ट्रेन वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओमकारेश्वर तक पहुंचने में मदद करेगी.

हमसफर एक्सप्रेस पहली कॉर्पोरेट ट्रेन होगी, जो एसी थ्री टीयर में स्लीपर सुविधा के साथ मौजूद होगी. इस ट्रेन को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैंट स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन IRCTC द्वारा चलाई जा रही है.

कहां-कहां से गुजरेगी ट्रेन
वाराणसी से संचालित होने वाली पहली स्लीपर क्लास की ये कॉर्पोरेट ट्रेन सुविधाओं के मामले में अन्य ट्रेनों से काफी आगे है. 16 फरवरी रविवार को रेलवे टाइम टेबल के मुताबिक 2:45 दोपहर पर वाराणसी जंक्शन से प्रयागराज, कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह 9:40 पर ये ट्रेन उज्जैन पहुंचेगी.

जबकि 20 फरवरी से कमर्शियल परिचालन शुरू होगा. यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन लखनऊ और एक दिन प्रयागराज होकर वाराणसी पहुंचेगी. सप्ताह में 3 दिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली इस एसी ट्रेन में यात्रियों के लिए बहुत सी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. काशी महाकाल एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को 10 लाख का बीमा आपात स्थिति में लाभ लेने के उद्देश्य से मिलेगा. इस ट्रेन से उज्जैन का सफर करीब 19 घंटे में पूरा होगा.

इसे भी पढ़ें -हमारे बम निरोधक रोबोट भारतीय ट्रेनों, वाहनों में उपयोग के लिए तैयार: डीआरडीओ

आधुनिक सुविधाओं से है लैस
सबसे बड़ी बात ये है कि कंफर्ट के मामले में ये ट्रेन बहुत ही आगे हैं. हाई-फाई सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में अगले स्टेशन की जानकारी देने के लिए हर बोगी में एलसीडी स्क्रीन मौजूद है. आरामदायक स्लीपिंग अरेंजमेंट इसमें दिए गए हैं. हर बर्थ पर लाइटिंग और चार्जर की सुविधा के साथ ही पानी को ठंडा रखने के लिए कुछ अलग तरह का बोतल कैरियर दिया गया है. इसके अतिरिक्त ट्रेन के अंदर लगातार खुशबू बनी रहे इसके लिए फ्रेशनर की व्यवस्था भी लगातार संचालित रहेगी.

इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 3 दिन किए जाने की वजह से इसके मेंटेनेंस में ज्यादा दिक्कतों का सामना फिलहाल नहीं करना पड़ेगा. इस ट्रेन में शौचालय के साथ प्लेन की तरह बेबी सीटिंग के लिए अरेंजमेंट दिया गया है, ताकि बच्चों के साथ सफर कर रही मां आसानी से शौचालय के अंदर उनके डायपर्स चेंज कर सके. ट्रेन में पेंट्री की भी सुविधा रहेगी. फिलहाल इस ट्रेन का किराया अभी फाइनल नहीं किया गया है. इसके अलावा हर बोगी में बाहर की तरफ दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि सुरक्षित यात्रा की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.