ETV Bharat / state

राजधानी में मनाया गया इकबाल समारोह, हुसैन ब्रदर्स ने बांधा समां - उर्दू अकादमी

भोपाल में उर्दू अकादमी ने रविंद्र भवन में इकबाल समारोह का आयोजन किया. जिसमें मशहूर गजल गायक मोहम्मद हुसैन और अहमद हुसैन ने शिरकत की.

इकबाल समारोह में हुसैन ब्रदर्स ने बांधा समां
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 4:11 PM IST

भोपाल। राजधानी में उर्दू अकादमी ने रविंद्र भवन में इकबाल समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मशहूर गजल गायक मोहम्मद हुसैन अहमद हुसैन ने अपनी गायकी से समां बांधा. इस दौरान प्रशासनकि अधिकारी की मौजूदगी भी रही.

इकबाल समारोह में हुसैन ब्रदर्स ने बांधा समां

मोहम्मद हुसैन और अहमद हुसैन ने महफिल की शुरुआत अल्लामा इकबाल की गजल से की. जिसके बाद मोहम्मद हुसैन ने कहा कि भोपाल से उनका पुराना रिश्ता है. उन्होंने कहा कि ये अहले सुखन का शहर है. यहां के लोग शायरी और साहित्य को समझते हैं. साथ ही कलाकारों को बहुत मोहब्बत देते हैं.

भोपाल। राजधानी में उर्दू अकादमी ने रविंद्र भवन में इकबाल समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मशहूर गजल गायक मोहम्मद हुसैन अहमद हुसैन ने अपनी गायकी से समां बांधा. इस दौरान प्रशासनकि अधिकारी की मौजूदगी भी रही.

इकबाल समारोह में हुसैन ब्रदर्स ने बांधा समां

मोहम्मद हुसैन और अहमद हुसैन ने महफिल की शुरुआत अल्लामा इकबाल की गजल से की. जिसके बाद मोहम्मद हुसैन ने कहा कि भोपाल से उनका पुराना रिश्ता है. उन्होंने कहा कि ये अहले सुखन का शहर है. यहां के लोग शायरी और साहित्य को समझते हैं. साथ ही कलाकारों को बहुत मोहब्बत देते हैं.

Intro:भोपाल मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा रविंद्र भवन भोपाल में इकबाल समारोह शाम ए गजल का आयोजन संपन्न हुआ उपसचिव संस्कृति प्रज्ञा अवस्थी ने उस्ताद मोहम्मद हुसैन अहमद हुसैन जयपुर का स्वागत किया


Body:मोहम्मद हुसैन अहमद हुसैन ने महफिल की शुरुआत अल्लामा इकबाल की गजल से की ;गजल थी कभी ए हकीकत ए मुंतज़िर नजर आ लिबास से मजाज में के हजारों सजदे तड़प रहे हैं मेरी जिबिनी नियाज में भोपाल के बारे में मोहम्मद हुसैन ने कहा कि भोपाल से हमारा पुराना लंबा रिश्ता है यह अहले सुखन का शहर है यहां के लोग शायरी और साहित्य को समझते हैं और कलाकारों को बहुत मोहब्बत देते हैं इस शहर में आने और साफ-सुथरे शहर में रहने का मजा ही कुछ और है उसके बाद उन्होंने वाजिद अली शाह का कलाम और अपनी मशहूर गजल चल मेरे साथ ही चल ऐ मेरी जाने गजल इन समाजों के बनाए हुए बंधन से निकल गायी


Conclusion:रविंद्र भवन ऑडिटोरियम के खचाखच भरे इस गजल कार्यक्रम में गायकों के साथ संगत कर रहे थे नफीस अहमद महेश मलिक प्रकाश रिछारिया और आरिफ लतीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.